जानकारी मिली है कि Samsung नई गैलेक्सी आर और गैलेक्सी पी सीरीज़ पर काम कर रही है। खबर तो यह भी है कि कंपनी की अगले साल तक Galaxy 'J' सीरीज़ को बंद करने की योजना है। चीन से जानकारी सामने आई है कि सैमसंग की Galaxy 'P' सीरीज़ के पहले हैंडसेट को सैमसंग गैलेक्सी पी1 के नाम से जाना जाएगा। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है। नए स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा खुद बनाए गए मोबाइल जीपीयू का इस्तेमाल होगा।
टिप्सटर MMDJ_ की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी पी सीरीज़ के पहले फोन का नाम Samsung Galaxy P1 हो सकता है। पी सीरीज़ के हैंडसेट मिड-रेंज सेगमेंट के होंगे। फिलहाल, गैलेक्सी आर सीरीज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। गैलेक्सी पी सीरीज़ में एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 3 से 4 जीबी रैम दिए जाने की संभावना है। मिड-रेंज सेगमेंट के मौजूदा प्रोडक्ट को देखते हुए इस हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। लेकिन ये दावे फिलहाल कयास मात्र हैं।
इसी टिप्सटर ने
यह भी दावा किया है कि Samsung अपने नए स्मार्टफोन में चीनी मार्केट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। टिप्सटर संभवतः Samsung Galaxy P1 की बात कर रहा था। क्योंकि ये जानकारियां लगातार दो ट्वीट से सामने आईं। संभव है कि अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक किसी अलग फोन में ही इस्तेमाल हो। ऐसे में हम आपको इन दावों पर पूरी तरह से नहीं भरोसा करने का सुझाव देंगे।
पहले जानकारी सामने आई थी कि Samsung अपने अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी को गैलेक्सी एस सीरीज़ का हिस्सा बनाने से पहले एक मिड-रेंज डिवाइस में लाएगी। पहले इसके गैलेक्सी ए सीरीज़ में दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब गैलेक्सी पी सीरीज़ के बारे में पता चला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।