सैमसंग कार्निवल की शुरुआत हो गई है, जिसमें सैमसंग के स्मार्टफोन, टीवी व अन्य घरेलू उत्पादों पर छूट मिल रही है। यह सेल 12 अप्रैल तक जारी रहेगी।
Samsung Galaxy On Max के 4 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की यहां कीमत 12,990 रुपये है। इस हैंडसेट की लॉन्च के वक्त कीमत 16,900 रुपये थी। Samsung Galaxy On Max की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.69 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने 4 जीबी रैम दिए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकेगा। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला यह एक डुअल सिम 4जी वीओएलटीई फोन है।
यहां
Samsung On 5 पर भी छूट दी जा रही है। छूट के बाद इसे यहां 5,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 स्मार्टफोन में है 5 इंच का 720x1280 पिक्सल वाला डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा।
Galaxy On Nxt के 3 जीबी/64 जीबी वेरिएंट को 11,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट की स्पेसिफिकेशन पर बात करें तो यह मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन से लैस है और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी रैम। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। डुअल-नैनो-सिम स्लॉट के साथ आने वाले सैमसंग के इस फोन में मौजूद होगी 3300 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 21 घंटे तक का 3जी टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
अब आते हैं कंपनी के अन्य स्मार्टफोन पर। कार्निवल सेल में
Galaxy J3 Pro के 16 जीबी रैम वेरिएंट को 6,990 रुपये में खरीदने का मौका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy J3 Pro में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.2x71.0x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 139 ग्राम।
वहीं
Galaxy S7 Edge को यहां छूट के बाद 34,900 रुपये में खरीद सकते हैं। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच सुपर एमोड डिस्प्ले है जो क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/1.7 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग है। वहीं, 6.5 किलो वॉशिंग मशीन (फुल ऑटोमैटिक) वेरिएंट, बेसिक स्मार्ट टीवी और सैमसंग फ्रिज़ आदि घरेलू उत्पादों पर भी यहां छूट दी जा रही है। बता दें कि सेल में आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को 10 फीसदी की तत्काल छूट यहां दी जाएगी।