सैमसंग गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन से संबंधित जानकारियों की लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब स्मार्टफोन के प्रेस रेंडर लीक हुए हैं। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सैमसंग के इस फैबलेट के आइरिस स्कैनर को दिखाया गया है। इसके अलावा बैटरी से संबंधित जानकारी और कथित गोल्ड कलर वेरिएंट के बारे में पता चला है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने से पहले दुबई के एक रिटेलर ने इस फैबलेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को 2 अगस्त को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट की बिक्री भी इसी दिन शुरू होने की उम्मीद है।
सैममोबाइल ने जानकारी दी है कि दुबई के एक रिटेलर ने स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है। रिटेलर करीब 9,200 रुपये लेकर 2 अगस्त को ही ग्राहकों को गैलेक्सी नोट7 देने का दावा कर रहा है।
लीक हुए वीडियो में आइरिस स्कैनर को काम करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से गैलेक्सी नोट7 को अनलॉक करने और होम स्क्रीन तक पहुंचने में सेकेंड भर भी नहीं लगता। सैममोबाइल ने बताया है कि इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। आइरिस स्कैनर के सेटिंग्स स्क्रीन से पता चलता है कि स्कैन कम से कम 8 इंच की दूरी से करना होगा। सैमसंग ने यूज़र को फोन और चेहरे के बीच 25-35 सेंटीमीटर की दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया है। ऐसा इंफ्रारेड बीम के कारण किया गया है। सैमसंग ने इंफ्रारेड का इस्तेमाल करने का फैसला किया है क्योंकि यह अंधेरे में और अटपटे एंगल से भी सही काम करता है।
इस हैंडसेट के प्रेस रेंडर लीक हुए हैं जिससे गैलेक्सी नोट7 के गोल्ड कलर वेरिएंट होने के बारे में भी पता चला है। इसे कोरल ब्लू, सिल्वर टाइटेनियम और ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। टेकड्रॉयडर द्वारा लीक की गई तस्वीर में हैंडसेट का ब्लैक कलर वेरिएंट सामने से नज़र आ रहा है।
इस बीच हैंडसेट का फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट अब भी एक पहेली बना हुआ है। दरअसल, हाल ही में गैलेक्सी नोट7 के फ्लैट स्क्रीन की तस्वीरें सामने आई हैं। अब तक यह माना जा रहा था कि यह स्मार्टफोन सिर्फ कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। वैसे नामी टिप्सटर इवान ब्लास का अब भी कहना है कि सैमसंग की योजना गैलेक्सी नोट7 के सिर्फ डुअल-एज स्क्रीन को पेश करने की है। हालांकि, फ्लैट स्क्रीन की
लीक हुई तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।
एंड्रॉयडप्योर ने जानकारी दी है कि गैलेक्सी नोट7 में 3500 एमएएच की बैटरी है। अब तक कई रिपोर्ट में 4000 एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया था। ताजा लिस्टिंग में हैंडसेट मे सुपर एमोलेड डिस्प्ले (1440x2560 पिक्सल) होने का पता चला है।
गैलेक्सी नोट7 में 6 इंच का डिस्प्ले, एग्जीनॉस 8893 चिपसेट (या स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर) और 6 जीबी रैम होगा। जानकारी मिली है कि यह वाटरप्रूफ हैंडसेट है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा। यह 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा और इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।