गुरुवार को भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर करने वाले लोगों को फोन मिलना शुरू हो गया। बता दें कि देश में
Samsung Galaxy Note 8 के लिए 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू हुए थे। और अब कंपनी ने गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन को शुक्रवार से ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसका मतलब है कि अब बिना प्री-ऑर्डर किए सीधे फोन को खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy Note 8 की भारत में कीमत 67,900 रुपये है। भारत में सैमसंग के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के अलावा
अमेज़न इंडिया और
सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध है। बता दें कि इसी महीने फोन को
भारत में लॉन्च किया गया है।अमेज़न इंडिया से स्मार्टफोन खरीदने पर स्पेशल ऑफर भी मिल रहे हैं। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। वहीं नोट 8 की खरीदारी पर एक मुफ्त वायरलैस चार्जर, 448 जीबी अतिरिक्त रिलायंस जियो 4जी डेटा और 990 रुपये में एक बार के लिए वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कई बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी है। कंपनी 10,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। फोन मैपल गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्पेसिफिकेशनडुअल-सिम (नैनो सिम) सपोर्ट वाला गैलेक्सी नोट 8 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। 6.3 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 521 पीपीआई है। गौर करने वाली बात है कि डिस्प्ले का डिफॉल्ट रिज़ॉल्यूशन फुलएचडी+ रहता है लेकिन इसे क्वाडएचडी+ में सेटिंग के जरिए बदला जा सकता है। इस फोन में एक सैमसंग एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है।
गैलेक्सी नोट 8 उन चुनिंदा हैंडसेट में से है जो ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है। अब बात Samsung Galaxy Note 8 के सबसे अहम डुअल रियर कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और आपको 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0,यूएसबी टाइप-सी, एनफएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और एमएसटी जैसे फ़ीचर हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोर, हार्ट रेट सेंसर, आइरिस सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। स्मार्टफोन में तीन बायोमीट्रिक अनलॉकिंग फ़ीचर- फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिकग्निशन और आइरिस स्कैनर दिए गए हैं।
गैलेक्सी नोट 7.1.1 नूगा पर चलेगा। डिवाइस की बैटरी 3,300 एमएएच की है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बैटरी क्विक चार्ज 2.0 तकनीक सपोर्ट करती है। कंपनी ने बैटरी की सुरक्षा के बारे में कई तरह के दावे किए हैं। बता दें कि पिछली साल आए नोट 7 में बैटरी की ख़ामी की वज़ह से विस्फोट हुए थे और बाद में इस प्रोडक्ट को बंद कर दिया गया। फोन का डाइमेंशन 162.5x74.8x8.6 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। एस पेन स्टायललस आईपी-68 सर्टिफाइड है और 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने पर फोन को नुकसान नहीं होगा।