Samsung Galaxy Note 8 भारत में लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में नया गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन कंपनी की गैलेक्सी नोट फैबलेट सीरीज़ का लेटेस्ट फ्लैगशिप है। और इसमें एक 6.3 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले है जो 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

Samsung Galaxy Note 8 भारत में लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन
ख़ास बातें
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत 67,900 रुपये है
  • इस फोन को इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
  • सैमसंग ने इस फोन के लिए अमेज़न के साथ साझेदारी की है
विज्ञापन
सैमसंग ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में नया गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन कंपनी की गैलेक्सी नोट फैबलेट सीरीज़ का लेटेस्ट फ्लैगशिप है। और इसमें एक 6.3 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले है जो 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। एक तरह से यह सैमसंग गैलेक्सी एस8+ का बड़ा वेरिएंट है। Samsung Galaxy Note 8 एस पेन स्टायलस के साथ आता है। बता दें कि डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है। और यह फोन आईपी68 सर्टिफिकेट के साथ आता है यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस है। और 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने पर फोन को नुकसान नहीं होगा। इसके साथ ही फोन में आइरिस स्कैनर और फेस रिकग्निशन फ़ीचर है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन की भारत में कीमत और उपलब्धता का खुलासा कर दिया।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की भारत में कीमत 67,900 रुपये है। और स्मार्टफोन को 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री देश में 21 सिंतबर से शुरू होगी और अमेज़न इंडिया, सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर मिलेगा। अमेज़न इंडिया व सैमसंग इंडिया साइट पर प्री-बुकिंग अभी कराई जा सकती है। फोन मैपल गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।

लॉन्च ऑफर की बात करें तो, फोन के साथ एक पारदर्शी कवर और एकेजी हेडफोन मिलेंगे। कंपनी, नोट 8 खरीदने वाले यूज़र को एक वायरलेस चार्जर के अलावा एक बार के लिए स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। वहीं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 4,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं गैलेक्सी नोट 8 खरीदने वाले जियो यूज़र को 448 जीबी 4जी डेटा भी मिलेगा। सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 2, नोट 3, नोट 4 और नोट 5 स्मार्टफोन यूज़र के लिए अपग्रेड प्रोग्राम का भी ऐलान किया।
 
samsung galaxy note 8

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो सिम) सपोर्ट वाला गैलेक्सी नोट 8 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। 6.3 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 521 पीपीआई है। गौर करने वाली बात है कि डिस्प्ले का डिफॉल्ट रिज़ॉल्यूशन फुलएचडी+ रहता है लेकिन इसे क्वाडएचडी+ में सेटिंग के जरिए बदला जा सकता है। इस फोन में  एक सैमसंग एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है।

गैलेक्सी नोट 8 उन चुनिंदा हैंडसेट में से है जो ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है। अब बात Samsung Galaxy Note 8 के सबसे अहम डुअल रियर कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और आपको 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0,यूएसबी टाइप-सी, एनफएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और एमएसटी जैसे फ़ीचर हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोर, हार्ट रेट सेंसर, आइरिस सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। स्मार्टफोन में तीन बायोमीट्रिक अनलॉकिंग फ़ीचर- फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिकग्निशन और आइरिस स्कैनर दिए गए हैं।
 
samsung galaxy note 8

गैलेक्सी नोट 7.1.1 नूगा पर चलेगा। डिवाइस की बैटरी 3,300 एमएएच की है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बैटरी क्विक चार्ज 2.0 तकनीक सपोर्ट करती है। कंपनी ने बैटरी की सुरक्षा के बारे में कई तरह के दावे किए हैं। बता दें कि पिछली साल आए नोट 7 में बैटरी की ख़ामी की वज़ह से विस्फोट हुए थे और बाद में इस प्रोडक्ट को बंद कर दिया गया। फोन का डाइमेंशन 162.5x74.8x8.6 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। एस पेन स्टायललस आईपी-68 सर्टिफाइड है और 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने पर फोन को नुकसान नहीं होगा।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent buildquality, design and display
  • Useful stylus
  • Very good cameras
  • Speedy performance
  • कमियां
  • Slightly heavy
  • Battery life could be better
डिस्प्ले6.30 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 8895
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन1440x2960 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने 60KM रेंज वाला Electric Scooter 5 Plus किया लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ जानें कितनी है कीमत
  2. Apple भारत में बना सकता है फोल्डेबल आईफोन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें क्या है कंपनी का पूरा प्लान
  3. Oppo Reno 14 Pro, F31, K13 और Pad SE को Flipkart Big Billion Days सेल में बंपर डिस्काउंट पर खरीदें, 10 लाख का नकद ईनाम भी!
  4. iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत, ऑफर, EMI ऑप्शन, फीचर्स और उपलब्धता...
  5. Apple का iPhone की सेल्स को तेजी से बढ़ाने का टारगेट
  6. Amazon की सेल में Sony, Vu, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TV पर भारी डिस्काउंट वाली अर्ली डील्स 
  7. Amazon की सेल में Carrier, Hitachi और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  8. Diwali with Xiaomi Sale 2025: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से एयर प्यूरीफायर तक, मिलेगा 60% तक बंपर डिस्काउंट!
  9. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung, Haier, Godrej के रेफ्रीजरेटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: Rs 75 हजार का फ्लैगशिप Samsung टैबलेट आधे से कम प्राइस पर! यहां जानें पूरी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »