सैमसंग अगस्त महीने की शुरुआत में गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस वजह से हैंडसेट से जुड़ी जानकारियों लीक होने का सिलसिला तेज हो गया है। ताजा लीक गैलेक्सी नोट 7 के डिस्प्ले और बैटरी के संबंध में है। दावा किया गया है कि गैलेक्सी नोट 7 में 5.8 इंच का डुअल कर्व्ड डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी होगी।
जीएसएमहेल्पडेस्क की
रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी नोट 7 में 5.8 इंच का डुअल-एज डिस्प्ले होगा। इसका रिज़ॉल्यूशन 2560x1440 पिक्सल होगा। इसमें ज्यादा तेज एक्सीनॉस प्रोसेसर मौजूद रहने का दावा किया गया है। पुरानी रिपोर्ट में स्नैपड्रैगन 823 चिपसेट मौजूद रहने का भी दावा किया जा चुका है। इसके साथ 6 जीबी का रैम होगा। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ एक डुअल पिक्सल सेटअप होने की संभावना जताई गई है। 4000 एमएएच की बैटरी होने का भी पता चला है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हैंडसेट को नीदरलैंड्स में भी लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के लेटेस्ट फैबलेट को
2 अगस्त को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीदरलैंड्स में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की कीमत 799 यूरो (करीब 62,000 रुपये) होगी।
जानकारी तो यह भी मिली है कि सैमसंग इस बार कोई फ्लैट वेरिएंट नहीं पेश करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का मात्र एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला मॉडल ही लॉन्च किया जाएगा।
गैलेक्सी नोट 7 के आइरिस स्कैनर से लैस होने की भी उम्मीद जताई गई है। इसकी मदद से यूज़र फोन को सिर्फ देखकर अनलॉक कर पाएंगे। फोन के प्रोडक्शन का काम जुलाई में शुरू होगा और पहले फेज़ में करीब 10 लाख यूनिट बनाए जाएंगे।