सैमसंग के आने वाले नए गैलेक्सी नोट फैबलेट को लेकर कई चीजें अब स्पष्ट हो गई हैं। सैमसंग के अगल गैलेक्सी नोट की कथित टीजर तस्वीर सामने आई है। सैमसंग के इस फैबलेट को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 कहा जा रहा है।
इस कथित टीजर को सबसे पहले
phonearena.com पर देखा गया। फोनअरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की इस तस्वीर को अगर सही माना जाए तो सैमसंग कई स्मार्ट फीचर इस फैबलेट में दे सकती है। इसके अलावा इस साल आने वाले नोट को कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 नाम दिया है।
इस टीजर में लिखा है, ''किसी बड़ी चीज के बारे में एज पर लिखें। '' इसके अलावा इस टीजर में गैलेक्सी नोट 7 में डुअल एज कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। इससे पहले भी कई वेरिएंट में गैलेक्सी नोट 7 के एक एज वेरिएंट के आने की बात कही गई थी। सैमसंग इस फैबलेट के फ्रंट व रियर दोनों पर कर्व्ड एज दे सकती है। इसके अलावा यह नई क्षमता वाले एस-पेन से भी लैस होगा। सैमसंग का यह डिवाइस अगस्त में
लॉन्च हो सकता है।
सैमसंग इस फैबलेट में सबसे बड़ा बदलाव नाम के साथ करने वाली है। जानकारी मिली है कि सैमसंग इसे नोट 6 के बजाय गैलेक्सी नोट 7 के तौर पर लॉन्च करेगी। दरअसल, कंपनी नोट और गैलेक्सी एस सीरीज के नामांकरण बीच सामंजस्य बनाना चाहती है। सैमसंग को डर है कि नोट 6 को ग्राहक पिछले साल की टेक्नोलॉजी से जोड़कर देख सकते हैं। इसके अलावा आने वाले ऐप्पल आईफोन 7 और ऐप्पल आईफोन 7 प्लस भी इसकी एक वजह हो सकते हैं।
इससे पहले एक नए नोट फैबलेट में
आइरिस स्कैनर मौजूद होने के बारे में मिली थी। अगर ऐसा होता है तो यह आइरिस स्कैनर से लैस सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा। याद दिला दें कि इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हाल ही में भारत में सैमसंग गैलेक्सी टैब आइरिस लॉन्च किया था। इस टैबलेट में बायोमैट्रिक पहचान के लिए आइरिस स्कैनर मौजूद था।
गैलेक्सी नोट 6 के अगस्त की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद की गई थी। अभ तक गैलेक्सी नोट 6 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस फोन में 5.8 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट में डुअल पिक्सल सेटअप हो सकता है।