Samsung Galaxy Note 10 Pro के 4जी वेरिएंट की बैटरी क्षमता के बारे में ऑनलाइन जानकारी लीक हुई है। पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्रो 4जी की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी। गौर करने वाली बात है कि यह बीते साल के फ्लैगशिप Samsung Galaxy Note 9 की 4,000 एमएएच की तुलना में 500 एमएएच ज़्यादा है। नए फोन का मॉडल नंबर N975 होने का दावा है। दूसरी तरफ, EB-BN975ABU मॉडल नंबर वाला एक बैटरी पैक कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी द्वारा सर्टिफाई किया गया है। अभी कुछ दिन पहले ही Galaxy Note 10 सीरीज़ में एक प्रो वेरिएंट होने की जानकारी सामने आई थी।
Ice Universe के नाम से ट्विटर पर एक्टिव एक
टिप्सटर ने दावा किया है कि Samsung Galaxy Note 10 Pro के 4जी वेरिएंट का मॉडल नंबर N975 होगा और यह 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। संभवतः यह
Galaxy S10 5G की तरह ही 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा।
इसके अलावा Twitter पर ही दावा किया गया है कि EB-BN975ABU मॉडल नंबर वाले बैटरी पैक को केसी सर्टिफिकेशन मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बैटरी पैक SM-N975 मॉडल नंबर वाले गैलेक्सी नोट 10 प्रो से संबंधित हो सकता है।
माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Note 10 सीरीज़ के दो मॉडल होंगे- SM-N970 और SM-N975। दोनों मॉडल में क्रमशः 6.28 इंच और 6.75 इंच डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 10 के 5जी वर्ज़न को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
गैलेक्सी नोट 10 परिवार के चार हैंडसेट इस बार मार्केट में उतारे जा सकते हैं। इनमें से दो में 4जी सपोर्ट होगा और बाकी दो में 5जी सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। Galaxy Note 10 के वेरिएंट में तीन और चार रियर कैमरे दिए जाने की भी चर्चा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)