Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ के आधिकारिक लॉन्च में एक महीने का भी समय शेष नहीं है और अब भी हैंडसेट से संबंधित लीक सामने आ रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) के बाद अब सैमसंग ब्रांड के इन आगामी हैंडसेट की कीमत लीक हो गई है। नए लीक के अनुसार, गैलेक्सी नोट 10 के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की यूरोपियन मार्केट में कीमत 999 यूरो (लगभग 77,000 रुपये) होगी। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत भी लीक हुई है। इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ की रिलीज़ डेट के बारे में जिक्र है।
WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी नोट 10 की शुरुआती कीमत 999 यूरो (लगभग 77,000 रुपये) हो सकती है। यह कीमत अधिकांश यूरोपियन देशों में लागू होगी जहां सैमसंग अपने फोन बेचती है। हालांकि, कर दरों और अन्य कारकों को ध्यान में रखने के बाद फाइनल रिटेल कीमत में अंतर हो सकता है। डीलरों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए लीक में कहा गया है कि फोन के बेस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज होगी।
गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत 1,149 यूरो (लगभग 89,000 रुपये) हो सकती है, इस दाम में 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अन्य क्षेत्रों में दोनों ही हैंडसेट के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जाएगा या नहीं। दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज़ एजेंसी की एक
रिपोर्ट में उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर 9 अगस्त से सैमसंग के घरेलू बाज़ार में शुरू होंगे।
SamMobile की
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग केवल दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी नोट 10 के 5जी वेरिएंट को लॉन्च करेगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5जी और 4जी दोनों ही मॉडल मिलेंगे। गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 1.2 मिलियन दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 70,000 रुपये) से शुरू हो सकती है, जबकि गैलेक्सी नोट 10+ के बेस वेरिएंट की कीमत 1.4 मिलियन दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 81,500 रुपये) हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इंच का डिस्प्ले तो वहीं गैलेक्सी नोट 10+ में 6.7 इंच का बड़ा पैनल हो सकता है। दोनों ही हैंडसेट से पर्दा अगले महीने 7 अगस्त को
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान उठेगा।