Amazon Great Indian Festival 2021 सेल में आपको स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। हालांकि, यदि आपका बजट टाइट है और आप सोच रहे हैं कि इस सेल में केवल फ्लैगशिप स्तर के फोन्स पर ही डिस्काउंट मिलता है, तो आप गलत है। इस सेल में लो-बजट वाले ग्राहकों के लिए भी काफी कुछ है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको सेल के तहत 10,000 रुपये की कीमत के अंदर-अंदर मिलने वाले टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देंगे। इन स्मार्टफोन की लिस्ट में हमने आपकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की स्मार्टफोन-निर्माता कंपनियों को शामिल किया है।
Samsung Galaxy M12
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प की कीमत भारत में 10,999 रुपये है, लेकिन सेल में आप इस फोन को 9,499 रुपये के साथ
खरीद सकते हैं। इसका एक 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये है। हालांकि, सेल में आप इसे 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, HDFC Bank क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर आपको 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। फोन में 6.5-inch HD+ (720x1,600 पिक्सल) TFT इंफीनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है। में 6,000mAh बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि यह 58 घंटों तक का टॉक टाइम दे सकती है।
Realme narzo 50i
Realme Narzo 50i के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन सेल में आप इस फोन को 7,499 रुपये में
खरीद सकते हैं। इस फोन को मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.5-इंच का HD+ (720x1,600 pixels) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। कैमरा फीचर्स में सुपर नाइटस्केप, नाइट फिल्टर, ब्यूटी मोड, एचडीआर, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स, स्लो मोशन और एक्सपर्ट मोड शामिल हैं। फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Realme Narzo 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है।
Redmi 9A
Redmi 9A फोन के 2 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 7,496 रुपये है, जिसे आप सेल 6,799 रुपये में
खरीद सकते हैं। रेडमी 9ए में 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है। Redmi 9A की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nokia C01 Plus 4G
Nokia C01 Plus फोन की कीमत भारत में 6,999 रुपये सेट की गई है, जो कि फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत है। लेकिन सेल में आपको यह वेरिएंट 6,198 रुपये में
खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन में 5.45-इंच एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मौजूद है। वहीं, फोन की स्टोरेज 16 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि 5 मेगापिक्सल का है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। नोकिया सी01 प्लस में 3,000mAh बैटरी शामिल है।
Tecno Spark 7T
Tecno Spark 7T फोन के सिंगल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन सेल में आप इस फोन को 8,499 रुपये में
खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.52-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसके साथ AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।