दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung भारतीय बाजार में अपनी नई Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले एक बार फिर Galaxy M10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy M सीरीज़ को भारतीय बाजार में 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एम सीरीज़ के अंतर्गत तीन नए स्मार्टफोन Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 को उतारा जा सकता है।
वेबसाइट
Slashleaks की एक रिपोर्ट के मुताबिक,
Samsung Galaxy M10 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 14एनएम का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 चिपसेट के साथ 2 जीबी और 3 जीबी रैम दी गई है। खबर सामने आ रही है कि कंपनी फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देने की तैयारी में है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Samsung Galaxy M10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ उतारा जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी होगी। फोन की मोटाई 7.7 मिलीमीटर और इसका वजन 160 ग्राम होगा। जानकारी के साथ एक स्केच भी लीक हुआ है जो फोन के डिजाइन से पर्दा उठा रहा है। स्केच को देखने से पता चलता है कि सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में इनफिनिटी-वी स्क्रीन दिखाई दे रही है। फोन के दाहिनी तरफ वॉल्यूम और पावर बटन तो वहीं फोन के निचले हिस्से पर माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक है। हाइब्रिड डुअल-सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को बायीं तरफ जगह मिल सकती है।