Samsung Galaxy M01s और Galaxy Watch 3 को लेकर खबर है कि यह ब्यूरो ऑफर इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए है, जिससे संकेत मिलता है कि सैमसंग ब्रांड के ये दोनों प्रोडक्ट जल्द ही भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। गैलेक्सी वॉच 3 जहां 5 अगस्त वाले लॉन्च इवेंट में लॉन्च की जा सकती है, वहीं गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी थोड़ा सस्पेंस बरकरार है। बता दें, Galaxy M01 स्मार्टफोन इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M017F/DS है, जिसका नाम Galaxy M01s होगा।
BIS listing की
जानकारी जाने-माने टिप्सटर ‘the tech guy' ने
सार्वजनिक की है। कथित Samsung Galaxy M01s की लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर SM-M017F/DS है और यह फोन डुअल-सिम वेरिएंट में आएगा, इसके अलावा फोन के बारे में अन्य किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया। हालांकि,
GSMArena ने बताया कि इसी मॉडल नंबर के साथ एक फोन Wi-Fi Alliance और Geekbench पर
लिस्ट हुआ है। वाई-फाई अलाइंस लिस्टिंग में यह फोन Wi-Fi b/g/n और एंड्रॉयड 9 के साथ लिस्ट है। वहीं, गीकबेंच की लिस्टिंग में यह फोन एंड्रॉयड 9, 3 जीबी रैम और सिंगल कोर स्कोर 747 और मल्टी-कोर स्कोर 3,526 के साथ मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है।
याद दिला दें,
Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन हाल ही में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ था। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। यह हैरान करने वाली बात है कि गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 के साथ लिस्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 की बात करें, तो कथित तौर पर BIS वेबसाइट पर यह वॉच तीन मॉडल के साथ लिस्ट है जो हैं- SM-R845F, SM-R855F, और SM-R850। हम जानते हैं कि गैलेक्सी वॉच 3 के दो साइज़ वेरिएंट हैं, एक 41mm और दूसरा 45mm। यह दोनों ही एलटीई और नॉन एलटीई वेरिएंट में आते हैं। BIS लिस्टिंग में इस स्मार्टवॉच मॉडल के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन लिस्टिंग से अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि सैमसंग दोनों ही डिवाइस की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।