खबर है कि Samsung Galaxy M परिवार का विस्तार हो सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग मार्केट में जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी एम21, गैलेक्सी एम31 और गैलेक्सी एम41 को उतार सकती है। ये फोन भारतीय मार्केट में पहले से मौज़ूद हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी एम20, सैमसंग गैलेक्सी एम30 और सैमसंग गैलेक्सी एम40 के अपग्रेड होंगे। गैलेक्सी एम सीरीज़ के नए हैंडसेट को 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन आधिकारिक ऐलान से पहले Samsung Galaxy M21, Galaxy M31 और Galaxy M41 के बारे में जानकारी इंटरनेट पर लीक हुई है।
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने
ट्वीट के ज़रिए सैमसंग गैलेक्सी एम21, गैलेक्सी एम31 और गैलेक्सी एम41 के अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।
दावा किया गया है कि गैलेक्सी एम21 में एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यहां 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा।
सैमसंग ने जनवरी महीने में अपने
सैमसंग गैलेक्सी एम20 हैंडसेट को सैमसंग गैलेक्सी एम10 के
साथ उतारा था। यह हैंडसेट एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें भी दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का।
दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम31 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए जा सकते हैं। इस फोन में तीन रियर कैमरे भी होंगे। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा जो वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगा और आखिरी सेंसर 5 मेगापिक्स का होगा। यह डेप्थ सेंसर है।
यह साफ है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 मार्केट में
सैमसंग गैलेक्सी एम30 की जगह लेगा। इसे एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ
लाया गया था। इसमें भी तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है।
टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी कि सैमसंग गैलेक्सी एम41 में एक्सीनॉस 9630 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया जाएगा। यह फोन भी तीन रियर कैमरे से लैस होगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी होगा। यह कंपनी का ISOCELL Bright GW1 सेंसर हो सकता है जिसे हाल ही में पेश किया गया है। इस सेंसर को रियलमी और शाओमी अपने फोन का हिस्सा बनाने वाले हैं।
दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम41 में वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सैमसंग अपने इस फोन को मार्केट में
सैमसंग गैलेक्सी एम40 के अपग्रेड के तौर पर उतारेगी। इस हैंडसेट को जून महीने में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, तीन रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ उतारा गया था ।
हम स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं कर सकते। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ के इन हैंडसेट को लेकर किए गए दावों पर आपको पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।