सैमसंग का एक स्मार्टफोन शुक्रवार को दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट में फट गया। सैमसंग फोन में हुए ब्लास्ट की वज़ह से विमान में मौज़ूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और इसके बाद अलर्ट क्रू ने पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया। जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में उस समय 120 यात्री सवार थे और अच्छी बात रही कि प्लेन सुरक्षित लैंड हो पाया।
ख़बरों के मुताबिक, आग लगने वाला
सैमसंग गैलेक्सी जे7 हैंडसेट दिल्ली की निवासी अर्पिता धाल का था। उनका कहना है कि ब्लास्ट के समय स्मार्टफोन उनकी सीट के नीचे रखे बैग में था। हिंदुस्तानटाइम्स के साथ
बातचीत में उन्होंने बताया कि विमान उड़ने के करीब 15 मिनट बाद उनके बैग से धुंआ निकलने लगा।
अर्पिता के पति अतुल ने अख़बार को बताया, ''यात्रा के दौरान इस कारण अफरा-तफरी मच गई। हमने भगवान से प्रार्थना की।'' उन्होंने आगे बताया कि स्थिति उस समय और ख़राब हो गई जब आग बुझाने वाले यंत्रों ने काम नहीं किया। हालांकि, क्रू ने जिम्मेदारी से इस पूरे मामले को सुलझाया और किसी तरह इस समस्या को हल किया।
क्रू ने हैंडसेट से निकल रहे धुंए को रोकने के लिए इसे पानी में डाल दिया ताकि और ज़्यादा विस्फोट ना हो। एक जेट एयरवेज़ प्रवक्ता ने हिंदुस्तानटाइम्स को बताया, ''जेट एयरवेज क्रू ने तुरंत ही स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया और सभी दिशा-निर्देशों के मुताबिक जरूरी कदम उठाए गए। ''
गैजेट्स 360 ने इस बारे में सैमसंग का बयान लेने की कोशिश की है। बता दें कि पिछले साल गैलेक्सी नोट 7 में हुए विस्फोट के बाद सैमसंग की छवि को ख़ासा नुकसान पहुंचा है। गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में विस्फोट की शिकायत के बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बाज़ार से वापस ले लिया था।
कंपनी ने पिछले साल
गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने के बाद फोन को बंद कर दिया था। इससे पहले इसी महीने, इंडोनेशिया में सैमसंग के एक स्मार्टफोन में आग की ख़बर आई थी और कंपनी ने फोन में थर्ड पार्टी बैटरी के इस्तेमाल को जिम्मेदार ठहराया था।