सैमसंग ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर दो किफायती स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए। गैलेक्सी जे2 ऐस और गैलेक्सी जे1 4जी को कंपनी ने क्रमशः 8,490 और 6,890 रुपये में लॉन्च किया है।
गैलेक्सी जे1 4जी को कंपनी की वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर पिछले हफ्ते ही
लिस्ट किया गया था। वहीं,
सैंमसंग गैलेक्सी जे2 ऐस कंपनी की जे-सीरीज़ का नया हैंडसेट है। यह हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर मिलेगा। यह 16 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
पहली नज़र में कहा जा सकता है कि गैलेक्सी जे2 ऐस पिछले साल जुलाई महीने में
9,750 रुपये में लॉन्च किए गए
गैलेक्सी जे2 (2016) का थोड़ा कम पावरफुल वेरिएंट है। गैलेक्सी जे2 ऐस हैंडसेट कंपनी के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड के साथ आता है जिसके बारे में 50 फीसदी डेटा बचाने का दावा किया गया है। एस बाइक मोड भी इस फोन का हिस्सा है।
गैलेक्सी जे2 ऐस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले है। इसमें
सैमसंग की अपनी टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी भी है जो डिवाइस के रैम को ऑप्टिमाइज़ करती है। इसकी मदद से ऐप तेजी से खुलते हैं। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5 जीबी रैम दिया गया है।
गैलेक्सी जे2 ऐस में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के सेंसर का अपर्चर एफ/2.2 और ये एलईडी फ्लैश से भी लैस हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
गैलेक्सी जे2 ऐस के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी 2.0 शामिल हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौज़ूद है 2600 एमएएच की बैटरी।