गैलेक्सी जे मैक्स और गैलेक्सी जे2 (2016) स्मार्टफोन लॉन्च करने के कुछ दिनों के बाद ही कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे1 ऐस नियो पेश किया है। गैलेक्सी जे-सीरीज का यह नया स्मार्टफोन कंपनी की
दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल, सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस नियो की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है।
स्मार्टफोन में 4.3 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 480x800 पिक्सल है।
सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस नियो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है।
इस सिंगल-सिम हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। गैलेक्सी जे1 ऐस नियो में 4जी एलटीई के अलावा जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ग्लोनास, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में 1900 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी है। इसका डाइमेंशन 130.1x67.6x9.5 मिलीमीटर है और वज़न 131 ग्राम। गैलेक्सी जे-सीरीज के अन्य हैंडसेट की तरह इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड मौजूद है।
पिछले हफ्ते नए गैलेक्सी जे2 (2016) स्मार्टफोन और गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) की कीमत 9,750 रुपये है जबकि गैलेक्सी जे मैक्स 13,400 रुपये में उपलब्ध होगा।