खबर है कि Samsung ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy C7 Pro के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट ज़ारी कर दिया है। अपडेट के बाद यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो से लैस होगा। इसके साथ हैंडसेट को नवंबर 2018 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिल जाएगा। जानकारी मिली है कि इस ओटीए अपडेट को जल्द ही भारत में सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो यूज़र के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। अपडेट का बिल्ड नंबर C701FDDU1CRK1 है। Samsung Galaxy C7 Pro को मिलने वाले नए फीचर के आधार पर कहा जा सकता है कि यह अपडेट बेहद ही छोटा किस्म का है।
इसके बारे में सबसे पहले
जानकारी Sammobile ने दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पांच महीनों में सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो को मिला पहला अपडेट है। इससे पहले हैंडसेट को मई 2018 में सिक्योरिटी पैच मिला था। बीते साल अप्रैल में लॉन्च किया गया
Galaxy C7 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि यह
Galaxy J7 Duo के बाद सैमसंग का दूसरा स्मार्टफोन है जिसे नवंबर का सिक्योरिटी पैच मिला है। Samsung Galaxy Note 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब भी सितंबर 2018 के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।
Samsung Galaxy C7 Pro के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो की सबसे अहम ख़ासियत इसकी पतली, मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। इसके अलावा फोन में फ्रंट व रियर पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिए गए हैं।
गैलेक्सी सी7 प्रो का डाइमेंशन 156.5x77.2x7.0 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा गैलेक्सी सी7 प्रो में ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले और सैमसंग पे फ़ीचर भी दिए गए हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया, गैलेक्सी सी7 प्रो में 16 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। कैमरे से आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और आप 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
गैलेक्सी सी7 प्रो हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। इसमें 5.7 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। डिवाइस में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।