सैमसंग जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन रेंज नई सी-सीरीज के तहत पेश कर सकती है। सैमसंग की सी-सीरीज स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लीक में जानकारी सामने आती रही है। अब सैमसंग गैलेक्सी सी5 और सैमसंग गैलेक्सी सी7 को लेकर एक नए लीक में इनकी कीमत व स्पेसिफिकेशन का पता चला है। सैमसंग की यह कथित सी-सीरीज अपर मिड-रेज ए सीरीज से नीचे होगी। ए-सीरीज स्मार्टफोन सैमसंग की फ्लैगशिप एस-सीरीज से थोड़े कमतर होते हैं।
पिछली कई खबरों में सैमसंग के सी5 और सी7 स्मार्टफोन पर काम करने की बात कही गई है। एंड्रॉयडहेडलाइंसडॉटकॉम की रिपोर्ट (वाया फोनअरीना) के मुताबिक, ये दोनों स्मार्टफोन में सिर्फ स्क्रीन और बैटरी का फर्क होगा। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हो सकते हैं। सी5 स्मार्टफोन के 5.2 इंच स्क्रीन जबकि सी7 के 5.7 इंच स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1080 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। दोनों ही स्मार्टफोन के 6 से 7 एमएम तक पतले हो सकते हैं। सी5 में जहां 3600 एमएएच वहीं सी7 में 3300 एमएएच बैटरी हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 में स्नैपड्रैगन 617 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकते हैं। वहीं बात करें कैमरे की तो इन दोनों स्मार्टफोन में पिछले रिपोर्ट के मुताबिक इन स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही ये फोन सैमसंग की अल्ट्रा हाई साउंड क्वालिटी (यूएचक्यूए) साउंड सेटअप के साथ आ सकता है।
खबर है कि सैमसंग इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर
चीन में लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी सी5 को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपये) जबकि गैलेक्सी सी7 के 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) में लॉन्च होने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी सी5 और सी7 की कीमत में अलग-अलग बाजार के हिसाब से फर्क हो सकता है।
इससे पहले लीक तस्वीरों से सैमसंग गैलेक्सी सी5 स्मार्टफोन के मेटल बॉडी के साथ आने की जानकारी सामने आई थी। तस्वीरों में रियर पैनल पर कैमरे के ठीक नीचे सैमसंग का लोगो था। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। लीक तस्वीरों में बायीं तरफ 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल देखी जा सकती है।