सैमसंग के गैलेक्सी सी सीरीज स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से चर्चा है। अब सैमसंग गैलेक्सी सी7 स्मार्टफोन को लेकर एक लीक में नई जानकारी सामने आई है। गैलेक्सी सी सीरीज स्मार्टफोन के मेटल बॉडी के साथ आने की उम्मीद है।हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी सी सीरीज स्मार्टफोन की कोई तस्वीर लीक नहीं हुई है। अब एक
वीबो यूजर द्वारा पोस्ट की गई बेंचमार्क लिस्टिंग की जानकारी से सैमसंग गैलेक्सी सी7 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
दरअसल, वेबसाइट पर एसएम-सी7000 के कोडनेम से एक हैंडसेट को लिस्ट किया गया है। इसे गैलेक्सी सी7 माना जा रहा है। इस हैंडसेट में गैलेक्सी ए7 (2016) स्मार्टफोन की तरह (1920×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का सुपर एमोलेड होने की बात कही गई है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा।
बात करें कैमरे की तो सैमसंग गैलेक्सी सी7 में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी हो सकता है। फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की भी खबरे हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1 और जीपीएस जैसे फीचर सपोर्ट करता है।
कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी सी5 (एसएम- सी5000) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग में सामने आई थी। इस फोन के स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आने की खबर है। उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी सी सीरीज के इन स्मार्टफोन को लेकर भविष्य में ज्यादा जानकारी मिल सकती है।