Samsung Galaxy A9 (2018) चार रियर कैमरों के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस फोन से हाल ही में मलेशिया में पर्दा उठाया गया था। इस फोन के बारे Samsung India ने अपनी योजना को लेकर कुछ नहीं बताया है। लेकिन Samsung Galaxy A9 (2018) को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में हैंडसेट की कीमत को लेकर दावा किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की कीमत का खुलासा आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy A9 की लैंडिंग पेज के सोर्स कोड से हुआ है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा और इसकी बिक्री कब से शुरू होगी? इन सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पाए हैं।
91Mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मार्केट में
Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत 39,000 रुपये हो सकती है। यह जानकारी Samsung India की आधिकारिक वेबसाइट के सोर्स कोड से मिली है। खबर लिखे जाने के वक्त कीमत को हटा लिया गया था। संभव है कि यह आखिरी कीमत हो, लेकिन कुछ कोड इसके एक्सेंज के बाद सर्वाधिक कीमत होने की ओर इशारा कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस फोन की कीमत 599 यूरो (करीब 49,800 रुपये) और 549 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 52,200 रुपये) से शुरू होती है। भारत में सबसे पहले 6 जीबी रैम मॉडल लाए जाने की उम्मीद है।
अगर सार्वजनिक हुई कीमत आधिकारिक है तो Samsung Galaxy A9 (2018) हैंडसेट मार्केट में
OnePlus 6T को कड़ी चुनौती देगा। क्योंकि यह बेहद ही अनोखे फीचर के साथ आता है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) के बाकी स्पेसिफिकेशन वनप्लस 6टी जितने दमदार नहीं हैं।
Samsung Galaxy A9 (2018) स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।
Samsung Galaxy A9 (2018) एक तरह से चार रियर कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग के ज़रिए चार पिक्सल को एक बना लेता है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।