दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में दिख रहा है कि हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर चल रहा है। ऐसे में संभावना है कि कंपनी गैलेक्सी ए7(2017) के लिए Android Pie की टेस्टिंग कर रही है और जल्द हैंडसेट को अपडेट मिल सकता है। लिस्टिंग से केवल बेंचमार्क स्कोर, ओएस वर्जन और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है। टेस्टिंग स्टेटस या फिर अपडेट के रिलीज डेट से संबंधित जानकारी नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन को
गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। याद करा दें कि, पिछले महीने गैलेक्सी ए7 (2017) के लिए
दिसंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को जारी किया गया था। Galaxy A7 (2017) के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी किया जाएगा या नहीं, अभी इस बात को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले वेबसाइट
The Android Soul द्वारा स्पॉट किया गया था।
कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी गैलेक्सी ए7 (2017) के अपग्रेड वर्जन Galaxy A7 (2018) के लिए एंड्रॉयड 9 पाई बीटा अपडेट की टेस्टिंग कर रही है। याद करा दें कि, पिछले महीने Samsung Galaxy A5 (2017) स्मार्टफोन को
गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में दिख रहा था कि सैमसंग गैलेक्सी ए5(2017) एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चल रहा है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा
Galaxy J4,
Galaxy J6 और
Galaxy J3 (2017) को भी अपडेट मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।