Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन ने हमारे रिव्यू में अच्छा स्कोर किया था। सैमसंग गैलेक्सी ए50 की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम है। हमारे टेस्ट में Galaxy A50 ने बेहतर परफॉर्म किया था और हमने पाया कि एक्सीनॉस 9610 दिनभर के सभी टॉस्क को अच्छे सै हैंडल कर लेता है। Galaxy A50 को हाल ही में मिले लेटेस्ट अपडेट के साथ स्मार्ट व्यू फीचर में आ रही कनेक्टिविटी समस्या को फिक्स किया गया है।
यह बात अच्छी है कि Samsung Galaxy A50 एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित वन यूआई (One UI) के साथ आता है। रिव्यू के दौरान हमारा यह फोन फरवरी सिक्योरिटी पैच पर चल रहा था। इसके बाद Galaxy A50 के लिए कई अपडेट जारी किए जा चुके हैं।
याद करा दें कि Samsung Galaxy A50 (
रिव्यू) को मिला दूसरा सॉफ्टवेयर
अपडेट मार्च एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आया था। इसके अलावा कैमरा परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया गया था, अपडेट फाइल का साइज़ 138.67 एमबी था। Samsung
गैलेक्सी ए50 को इसके बाद एक अन्य अपडेट मिला था। अपडेट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया गया था। इस अपडेट के बाद स्मार्ट व्यू फीचर सही ढंग से काम नहीं कर रहा था।
दूसरे अपडेट के बाद Galaxy A50 कनेक्ट होने के लिए लंबा समय लेने लगा था और फिर यह कनेक्ट भी नहीं होता था। कई यूज़र ने इस बारे में शिकायत भी की और फिर
Samsung ने तेजी से इस परेशानी को फिक्स कर अब नए अपडेट को जारी कर दिया है। नया सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध है और नए अपडेट के साथ स्मार्ट व्यू फीचर में आ रही कनेक्टिविटी समस्या को भी दूर कर दिया गया है।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट का वर्जन नंबर A505FDDU1ASC7 है और इसका फाइल साइज़ 105.11 एमबी है। अगर आपके पास भी Samsung Galaxy A50 है तो Settings > Software update > Download अपडेट मैनुअली में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। आशा है कि यह अपडेट बिना किसी नए बग के यूज़र की इस समस्या को दूर करेगा। अपडेट रोल आउट की जानकारी को सबसे पहले
SamMobile ने स्पॉट किया।