Samsung Galaxy A50 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग Galaxy A50 को मिला लेटेस्ट अपडेट जून एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और लेटेस्ट सिक्योरिटी इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। Samsung Galaxy A50 को मिला लेटेस्ट अपडेट का फर्मवेयर वर्जन A505FDDU2ASF2 है, अपडेट के साथ फोन में नाइट मोड और सुपर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी जुड़ेंगे। Bixby विजन की जरूरत के बिना भी कैमरा ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे। याद करा दें कि पिछले महीने भारत में Samsung Galaxy A50 की कीमत में कटौती की गई थी और अब इसकी शुरुआती कीमत 18,490 रुपये है।
Sammobile की रिपोर्ट में कहा गया है कि
Galaxy A50 को मिला अपडेट नाइट मोड और सुपर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे नए कैमरा फीचर्स के साथ आ रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ यूज़र को फोन को अपडेट करने के बाद भी नए फीचर्स नहीं दिख रहे हैं। इन यूज़र को अपने कैमरा ऐप को रीसेट करके देखना चाहिए।
कैमरा ऐप को रीसेट करने के लिए सबसे पहले कैमरा ऐप को खोले, इसके बाद कैमरा सेटिंग्स को खोले और रीसेट बटन पर क्लिक करें। इसके अलावा अपडेट का फर्मवेयर वर्जन A505FDDU2ASF2 के साथ बिना Bixby विज़न की जरूरत के सीधे कैमरा ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे। इस फीचर को हाल ही में Galaxy S9, Galaxy Note 9 और Galaxy S10 के लिए जारी किया गया था।
अब इस फीचर को Samsung Galaxy A50 यूज़र के लिए रोल आउट किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी बदलावों का जिक्र चेंजलॉग में नहीं किया गया है। हम सलाह देंगे कि फोन को वाई-फाई कनेक्शन से कनेक्ट करने और फोन को चार्ज पर लगाने के बाद ही अपडेट करें।