Samsung जल्द ही Samsung Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन लेकर आ रही है। हाल ही में सैमसंग की ए-सीरीज के नए रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। नई लीक में Samsung Galaxy A35 का खुलासा हुआ है, इससे पहले Galaxy A55 रेंडर भी सामने आए हैं। इन फोटो से स्मार्टफोन के डिजाइन और कैमरा का पता चला है। आइए Samsung Galaxy A35 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy A35 के रेंडर
लीक हुए रेंडर में Samsung Galaxy A35 के तीन कलर्स आइसब्लू, लिलैक और नेवी का पता चला है। फोन में दाईं ओर की आइलैंड बम्प है, जिसमें पावर और वॉल्यूम बटन होते हैं। इस प्रकार उम्मीद की जा सकती है कि फोन में राउंड कॉर्नर और एक प्लास्टिक फ्रेम होगा। Galaxy A35 के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जो कई Samsung फोन के समान डिजाइन जैसा है। ऐसी अफवाहें हैं कि स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है।
Samsung Galaxy A35 में एक अपग्रेड इसका फ्रंट डिजाइन है। Samsung, Galaxy A34 में यू-शेप के नॉच से ज्यादा एडवांस पंच-होल कैमरा कटआउट की ओर बढ़ गया है। स्क्रीन के बेजल भी स्लिम हैं। हालांकि, निचले बेजल अभी भी अन्य कॉर्नर के मुकाबले में ज्यादा मोटे हैं। ऐसी खबरें हैं कि Galaxy A35 में Exynos 1480 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें धूल और पानी से बचाव वाली आईपी रेटिंग मिलने की भी उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। हालांकि, ये अफवाहें काफी शुरुआती हैं तो ज्यादा जानकारी लॉन्च होने पर ही पता चलेगी। आने वाले समय में A35 सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म या बेंचमार्क लिस्टिंग पर नजर आ सकता है।