Samsung Galaxy A22 4G और Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन पिछले साल से सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले ही दिनों दोनों फोन के कथित रेंडर्स व स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे, जिससे पता चला था भले ही यह दोनों फोन एक-जैसे डिज़ाइन के साथ दस्तक दें, लेकिन स्पेसिफिकेशन के लिहाज से दोनों फोन एक-दूसरे से अलग होंगे। वहीं, अब सैमसंग गैलेक्सी ए22 4जी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
गीकबेंच
वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A225F लिस्ट हुआ है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह
Samsung Galaxy A22 4G स्मार्टफोन का ही मॉडल नंबर है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलेगा। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का सिंगल कोर स्कोर 293 और मल्टी-कोर स्कोर 1247 है।
पिछले हफ्ते सामने आई लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए22 4जी फोन में 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिल सकता है। इसके अलावा इसमें वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 15 वॉट चार्जिंग मिलेगी।
साथ ही फोन में तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, ब्लैक, व्हाइट और पर्पल।