Samsung Galaxy A21 को लेकर इस साल हमने बहुत लीक्स देख लिए हैं और यह लीक्स रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब गैलेक्सी ए21 का नया रेंडर लीक हुआ है, जिसकी बदौलत हमें फोन के डिज़ाइन की झलक मिली है। रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए21 में एक होल-पंच डिस्प्ले और पीछे एक क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसमें बैंक में ही एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। खबरों की मानें तो Galaxy A21 बड़ी 5,000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ आ सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए21 रेंडर को इवान ब्लास उर्फ @evleaks द्वारा लीक किया गया है और SamMobile द्वारा
प्रकाशित किया गया है। इस रेंडर में स्मार्टफोन को चारों तरफ से देखा जा सकता है। फ्रंट से देखा जाए तो Galaxy A21 की स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर एक होल-पंच कटआउट होगा। डिस्प्ले के निचले हिस्से में काफी बड़ी चिन देखने को मिलती है, जबकि बाकी सभी साइड में स्लिम बेज़ल्स हैं। गैलेक्सी ए21 की दायीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन सेट हैं, जबकि पीछे एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जो वर्टिकल तरीके से सेट किया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। नीच 3.5 मिलिमीटर ऑडियो जैक के लिए होल दिया गया है। फोन की बायीं ओर सिम ट्रे स्लॉट शामिल है।
रेंडर में Galaxy A21 ब्लैक चमकदार फिनिश में दिखाई देता है, लेकिन लॉन्च के समय अधिक रंग विकल्प पेश किए जाएंगे। पिछले महीने गैलेक्सी ए21 को गीकबेंच लिस्टिंग में भी देखा जा चुका है और इससे पता चला था कि फोन को मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग में फोन को 3 जीबी रैम के साथ दिखाया गया था। फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लिस्ट किया गया था। इसके अलावा फोन में कम से कम 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी शामिल होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।