Samsung ने
Galaxy A15 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में इस डिवाइस को साउथईस्ट एशिया के कुछ देशों में लाया गया था। अब इसका इंडिया आगमन हुआ है। जैसाकि नाम से ही पता चलता है यह एक 5जी डिवाइस है और मिड रेंज में दस्तक देती है। फोन में फुलएचडी प्लस एमाेलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 5 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियां हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy A25 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। हालांकि इस खबर में हम जानेंगे Galaxy A15 5G के बारे में।
Samsung Galaxy A15 5G Price in India
Samsung Galaxy A15 5G को भारत में दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट को 22,499 रुपये में लिया जा सकेगा। यह फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आया है। एसबीआई कार्ड से फोन खरीदने वालों को कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Samsung Galaxy A15 5G Specifications
Samsung Galaxy A15 5G में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन का डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन मिलता है और यह 90 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 800 निट्स है।
Galaxy A15 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर की ताकत है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर One UI 6 सॉफ्टवेयर की लेयर है।
Galaxy A15 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। यानी यह एक ट्रिपल रियर कैमरा फोन है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Galaxy A15 5G में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो Galaxy A15 5G में डुअल सिम, 5G, डुअल बैंड WiFi, USB Type-C पोर्ट की खूबियां हैं। 3.5mm का हेडफोन जैक इस डिवाइस में है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।