Redmi के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने Redmi Pro 2 से संबंधित लीक हुई रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) इमेज़ का खंडन किया है। इस लीक हुई तस्वीर में पॉप-अप सेल्फी कैमरा की झलक देखने को मिली थी। रेडमी प्रो 2 (Redmi Pro 2) की यह तस्वीर पिछले सप्ताह लीक हुई थी। केवल इतना ही नहीं, लीक हुई तस्वीर से इस बात का भी संकेत मिला था कि Redmi Pro 2 फोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।रेडमी के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर को लेकर कुछ नहीं कहा है। एक अलग वीबो पोस्ट में उन्होंने बताया कि रेडमी (Redmi) फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। इसे ग्लोबल मार्केट में रेडमी वाई2 (Redmi Y2) के अपग्रेड वर्जन Redmi Y3 के रूप में उतारा जा सकता है।
लू विबिंग ने रेडमी प्रो 2 (Redmi Pro 2) की लीक हुई उस
तस्वीर का खंडन किया है जिसमें हैंडसेट पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ दिखाया गया था।
GizChina ने सबसे पहले इसे रिपोर्ट किया है। हालांकि, उन्होंने स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर की उपलब्धता से इंकार नहीं किया है। इस बात का भी संकेत मिला था कि Redmi Pro 2 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आ सकता है। फोन के इन दोनों फीचर्स को लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
इस सप्ताह के शुरुआत में Redmi के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने उन दावों को
खारिज करते हुए वीबो पर जानकारी दी थी कि रेडमी के फ्लैगशिप हैंडसेट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल नहीं होगा। यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस नया रेडमी फ्लैगशिप फोन को Redmi Pro 2 नाम से उतारा जाएगा या नहीं।
लू विबिंग ने एक अन्य
वीबो पोस्ट में कहा था कि रेडमी फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले नए फोन पर उन्होंने यूज़र को फीडबैक देने को भी कहा है। रेडमी रेंज़ के स्मार्टफोन पर नज़र डालें तो नया सेल्फी-केंद्रित फोन Redmi Y2 का अपग्रेड वर्जन Redmi Y3 हो सकता है।
याद करा दें कि रेडमी वाई3 (Redmi Y3) पिछले महीने वाई-फाई एलायंस पर लिस्ट किया गया था। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 पर चलता नज़र आ रहा था। टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने भी इस बात का
संकेत दिया था कि शाओमी (Xiaomi) के आगामी स्मार्टफोन में Redmi Y3 भी शामिल हो सकता है।