हाल ही में खबर आई थी कि Xiaomi Redmi S2 बजट स्मार्टफोन को जल्द ही
भारत और चीन में लॉन्च किया जाएगा। अब इस हैंडसेट के बारे में फिर जानकारी सामने आई है। इस बार Redmi S2 को चीन की 3सी (कंपलसरी सर्टिफिकेशन ऑफ चाइना) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले हैंडसेट को चीन की टीना सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। ताज़ा लिस्टिंग से रेडमी एस2 के किसी स्पेसिफिकेशन या फीचर का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसकी पुष्टि ज़रूर हो गई है कि हैंडसेट चीनी मार्केट में लॉन्च होने से बहुत दूर नहीं है। यह कंपनी की बेहद ही लोकप्रिय रेडमी सीरीज़ का एक और हैंडसेट होगा। दूसरी तरफ, Xiaomi Mi Pad 4 के बारे में जानकारी लीक हुई है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस होगा।
टीना लिस्टिंग से पता चला था कि रेडमी एस2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर काम करेगा, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ होगी। साथ देगा एड्रेनो 506 जीपीयू। Redmi S2 हैंडसेट 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा।
Redmi S2 में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ लेंसके साथ आएगा, जो इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस होगा। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा।
दरअसल,
91मोबाइल्स की रिपोर्ट में Redmi S2 को 3सी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किए जाने की जानकारी दी गई है। वैसे, Xiaomi की ओर से इस हैंडसेट के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हम आने वाले हफ्तों में इस बजट स्मार्टफोन को पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
दूसरी तरफ,
XDA Developers का कहना है कि Mi Pad 4 पर काम चल रहा है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। यह जानकारी FunkyHuawei.club द्वारा साझा की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फर्मवेयर फाइल्स के मीयूआई हार्डवेयर कंफीग्युरेशन तो यही बताते हैं कि यह टैबलेट पीसी होगा। इसके अलावा डिवाइस में 6000 एमएएच की बैटरी होगी।
कैमरा कंफीग्युरेशन फाइल के मुताबिक, Mi Pad 4 में 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला ऑमनीविज़न सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सैमसंग एस5के5ई8 सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।