Redmi Note 9 सीरीज़ भारत में 12 मार्च को लॉन्च कर दी जाएगी। Xiaomi का यह लाइनअप इस साल थोड़ा अलग होने वाला है। जहां Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro को इस हफ्ते लॉन्च कर दिए जाने की उम्मीद है। शाओमी इंडिया के टॉप मैनेजमेंट ने इशारा दिया है कि Redmi Note 9 Pro Max मॉडल भी है, जिससे इसी इवेंट में पर्दा उठाया जा सकता है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, जैसे कि नाम से प्रतीत होता है कि इस फोन में सीरीज़ का सबसे शक्तिशाली हार्डवेयर होगा। शाओमी के टीज़र्स के मायने निकालने की कोशिश करें तो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
विश्वसनीय
टिप्सटर इशान अग्रवाल के अनुसार,
Xiaomi अपने आने वाले स्मार्टफोन का प्रचार #RedmiNote9ProMax हैशटैग के साथ कर सकती है। दूसरे
टिप्सटर मुकुल शर्मा की मानें तो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को Redmi Note 9 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि
91Mobiles की रिपोर्ट में शाओमी के 12 मार्च को होने वाले इवेंट में Redmi Note 9 फोन नहीं लॉन्च करने का दावा किया गया है। इस फोन को बाद में लॉन्च करने की योजना है।
हालांकि, अब तक रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट सामने नहीं आई है। इस महीने की शुरुआत में एक लीक सामने आया था, जिसके मुताबिक शाओमी अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज़ फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। वहीं, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने यह भी इशारा दिया था कि रेडमी नोट 9 प्रो में स्नैपड्रैगन 720जी का इस्तेमाल होगा तो अनुमान लगाया जा सकता है कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर दिया जाए।
Xiaomi Global के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने
इशारा दिया है कि 12 मार्च के इवेंट में तीन फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। वो हैं Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max। हालांकि, इन जानकारियों पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा। शाओमी के अधिकारिक टीज़र्स से रेडमी नोट 9 सीरीज़ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं, Redmi Note 9 Pro कथित रूप से अमेरिका की FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में इस रेडमी फोन को 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने का ज़िक्र है। वहीं, फोन में 4,920 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 10 पर अधारित MIUI 11 होगा।