Redmi Note 9 High Edition और Redmi Note 9 Standard Edition स्मार्टफोन Redmi Note 9 सीरीज़ के आगामी मॉडल्स हो सकते हैं। जाने-माने टिप्सटर ने इन दो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर पोस्ट की है। जहां हाई एडिशन को लेकर कहा जा रहा है कि यह नए स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा। जबकि रेडमी नोट 9 स्टैंडर्ड एडिशन डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
Redmi Note 9 High Edition specifications (expected)
टिप्सटर Digital Chat Station ने
Redmi Note 9 सीरीज़ के Redmi Note 9 High Edition स्मार्टफोन के
स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं। जिसके मुताबिक, फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी के साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ होगा।
कथित रेडमी नोट 9 हाई एडिशन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। बताया गया है कि इस इस क्वाड रियर कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,820 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 165.4x76.8x9mm और भार 214.5 ग्राम हो सकता है।
Redmi Note 9 Standard Edition specifications (expected)
Redmi Note 9 Standard Edition की
बात करें, तो इस फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी के साथ सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जो कि डिस्प्ले के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। इसके अलावा बताया जा रहा है कि यह फोन डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी नोट 9 स्टैंडर्ड एडिशन फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 22 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 161.96x77.25x9.2mm और भार 200 ग्राम हो सकता है।
रेडमी नोट 9 सीरीज़ पिछले कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। हाल ही में सामने आया था कि रेडमी नोट 9 सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे और उस वक्त यह भी कहा गया था कि इन फोन में से एक में 108 मेगापिक्सल का ISOCELL HM2 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, अब सामने आया है कि यह फोन रेडमी नोट 9 हाई एडिशन होगा।
शाओमी को लेकर कहा जा रहा है कि वह जल्द ही Redmi Note 10 को
पेश कर सकती है। लेकिन इस फोन के बारे में अब-तक बहुत ही कम जानकारी सामने आई है। अक्टूबर में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ का फोन M2007J17C मॉडल नंबर के साथ आ सकता है, इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। हालांकि, नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रेडमी नोट 9 सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए जाने वाले हैं।