Redmi Note 10 पर काम चल रहा है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कथित Redmi स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इस रिजॉल्यूशन के कैमरा सेंसर के साथ आने वाला यह पहला Redmi स्मार्टफोन होगा। एक नामी टिप्सटर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर इशारा दिया कि ‘J17' नाम से खत्म होने वाले एक मॉडल नंबर वाला फोन 108 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। एक अलग टिप्सटर का दावा है कि बहु-प्रतीक्षित Redmi Note 10 सीरीज़ M2007J17C मॉडल नंबर के साथ आ सकता है। टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि रेडमी नोट 10 इस महीने चीन में लॉन्च हो सकता है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक
पहेली जैसा पोस्ट किया है जो इशारा देता है कि रेडमी नोट 10 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। पोस्ट में इशारा है कि एक फोन है जिसके मॉडल नंबर के अंत में ‘J17' है। यह 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ सकता है। टिप्सटर ने फोन के नाम को लेकर कोई दावा नहीं किया है।
Weibo पर एक अलग पोस्ट में दूसरे टिप्सटर ने इशारा दिया है कि Redmi Note 10 सीरीज़ का मॉडल नंबर M2007J17C हो सकता है। इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से इस टिप्सटर ने कयास लगाए हैं कि यह मॉडल नंबर रेडमी ब्रांड से संबंध रखता है। संभवतः यह फोन Redmi Note 10 होगा। पोस्ट में आगे कहा गया है कि इस फोन को अक्टूबर 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है।
यह इशारा है कि Digital Chat Station जिस फोन की बात कर रहे हैं वो रेडमी नोट 10 हो सकता है। अगर रेडमी नोट 10 हैंडसेट वाकई में 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है तो यह Redmi Note 9 की तुलना में बहुत बड़ा अपग्रेड होगा जो 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। रेडमी नोट 10 में पिछले हिस्से पर कई कैमरे दिए जाने की उम्मीद है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल होने का दावा है।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने बीते महीने दावा किया था कि Redmi Note 10 हैंडसेट वाकई में सितंबर महीने में लॉन्च किए गए Mi 10T Lite का ही रीब्रांडेड अवतार होगा। उन्होंने भी M2007J17C मॉडल नंबर का इस्तेमाल रेडमी नोट 10 के लिए किया। जबकि M2007J17G मॉडल नंबर Mi 10T Lite का है।