Xiaomi ने 2020 का आगाज़
Mi Super Sale के एक और एडिशन से किया है। सेल शाओमी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है और यह 8 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान कंपनी Redmi Note 7 Pro, Redmi K20, Redmi K20 Pro, Poco F1 और Redmi Note 7S जैसे हैंडसेट के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प दे रही है। इन Xiaomi हैंडसेट के दाम भी कम किए गए हैं। इसके अलावा Redmi 8A, Redmi Go, Redmi Y3 और Redmi 7A जैसे स्मार्टफोन को कम दाम में लिस्ट किया गया है।
Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को
9,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब है कि Xiaomi की वेबसाइट पर प्रभावी कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये और 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Redmi Note 7S के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को
8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसका मतलब है कि प्रभावी तौर पर फोन के दाम को 2,000 रुपये कम किया गया है। याद रहे कि रेडमी नोट 7एस के इन वेरिएंट को क्रमशः 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Xiaomi के रेडमी के20 हैंडसेट के साथ
2,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल का दाम 22,999 रुपये है। आम तौर पर रेडमी के20 के इन वेरिएंट के दाम क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये होते हैं। इसी तरह से Redmi K20 Pro के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 24,999 रुपये में
लिस्ट किया गया है। प्रभावी तौर पर कीमत में कटौती 3,000 रुपये की है। रेडमी के20 प्रो के इच्छुक ग्राहक 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
शाओमी के लोकप्रिय Poco F1 के 64 जीबी और 256 वेरिएंट को क्रमशः 14,999 रुपये और 18,999 रुपये में
बेचा जा रहा है। याद रहे कि पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आम तौर पर क्रमशः 18,990 रुपये और 22,999 रुपये में बिकते हैं। इसका मतलब कीमत में प्रभावी कटौती 4,000 रुपये की है।