रेडमी नोट 5 और मी टीवी 4 स्मार्ट टीवी आज हो सकता है लॉन्च

शाओमी ने अब तक रेडमी नोट 5 को भारत से इतर चीन या किसी भी बाज़ार में नहीं उतारा है। पिछली लीक हुई जानकारियों के मुताबिक नया रेडमी नोट 5 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। साथ ही हैंडसेट मी.कॉम और मी होम स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन लॉन्च होते ही हम आपको विस्तार से स्पेसिफिकेशन व फीचर की जानकारी देंगे। आप शाओमी के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।

रेडमी नोट 5 और मी टीवी 4 स्मार्ट टीवी आज हो सकता है लॉन्च
ख़ास बातें
  • दिल्ली में आयोजित इवेंट में रेडमी नोट 5, स्मार्ट टीवी से उठ सकता है पर्दा
  • नया रेडमी नोट 5 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिकेगा
  • रेडमी नोट 5 के रियर में 16 व फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है
विज्ञापन
रेडमी नोट 4 के अपग्रेड वर्ज़न Xiaomi Redmi Note 5 के बुधवार को लॉन्च होने की पूरी संभावनाएं हैं। कंपनी आज नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे इवेंट में रेडमी नोट 5 से पर्दा उठा सकती है। साथ ही इशारा मिला है कि शाओमी मी टीवी सीरीज़ का 'मी टीवी 4' स्मार्ट टीवी भी इस इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है। बता दें कि शाओमी ने अब तक रेडमी नोट 5 को भारत से इतर चीन या किसी भी बाज़ार में नहीं उतारा है। पिछली लीक हुई जानकारियों के मुताबिक नया रेडमी नोट 5 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। साथ ही हैंडसेट मी.कॉम और मी होम स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन लॉन्च होते ही हम आपको विस्तार से स्पेसिफिकेशन व फीचर की जानकारी देंगे। आप शाओमी के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।

 

रेडमी नोट 5 की भारत में कीमत और उपलब्धता

यूं तो शाओमी रेडमी नोट 5 की कीमत से पर्दा इवेंट में ही उठाया जाएगा लेकिन हैंडसेट की भारत में कीमत लगभग 15,400 रुपये होगी। बिक्री की बात करें तो हैंडसेट अगले सप्ताह से मी.कॉम और फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल में बिकना शुरू हो जाएगा। बाद में इस फोन के ऑफलाइन बिकने की भी चर्चा सामने आ रही है।
 

रेडमी नोट 5 के स्पेसिफिकेशन

हाल में उड़ी अफवाहों की मानें तो रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2160 रेजॉल्यूशन वाला) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन हो सकती है। माना जा रहा है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर होगा। हैंडसेट 3 जीबी/4 जीबी रैम में (32 व 64 जीबी स्टोरेज के विकल्प के साथ) आ सकता है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ मीयूआई 9 पर चलेगा।

माना जा रहा है कि रेडमी नोट 5 के रियर में 16 मेगापिक्सल व फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा होगा। इसके अतिरिक्त इसमें 1080 पिक्सल की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आ रही है। लीक हुई पिछली कुछ खबरों में इस हैंडसेट को बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी दिखाया गया था।  
 

मी टीवी 4 की कीमत और उपलब्धता

जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि बुधवार को शाओमी रेडमी नोट 5 के साथ भारत में अपने पहले स्मार्ट टीवी से भी पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने अपने मी टीवी 4 को सीईएस 2017 में प्रदर्शित किया था, जो 49 इंच, 55 इंच और 65 इंच आकार वेरिएंट में देखा गया था। 49 इंच वेरिएंट की कीमत लगभग 33,000 रुपये हो सकती है। 55 इंच का टीवी संभावित तौर पर 38,000 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, 65 इंच के मी टीवी 4 के लिए ग्राहकों को 95,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। स्मार्ट टीवी की एक्सक्लूज़िव बिक्री भी फ्लिपकार्ट पर होने की उम्मीद है।
 

मी टीवी 4 के स्पेसिफिकेशन

मी टीवी 4 की खास बात है कि यह महज़ 4.9 मिलीमीटर मोटा है और इसके आईफोन 7 से 30 फीसदी पतले होने का दावा किया गया है। स्मार्ट टीवी में फ्रेमलैस डिज़ाइन दिया गया है। यह मी टीवी बार समेत 10 स्पीकर से लैस होकर आता है। साथ ही इसमें 2 वायरलेस रियर सैटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर भी यूज़र को मिलेगा। स्मार्ट टीवी डोल्बी ऐटमोस ऑडियो तकनीक को सपोर्ट करती है, जिसके लिए कंपनी का दावा किया है कि यूज़र को 3डी साउंड का अनुभव इसके ज़रिए मिलेगा।

मी टीवी 4 को मॉड्युलर टीवी डिज़ाइन दिया गया है, जिससे इसे भविष्य में अपग्रेड भी किया जा सकेगा। टीवी के साथ सिंगल कनेक्शन वाला मी पोर्ट दिया गया है, जो मी टीवी बार को डिस्प्ले से जोड़ता है। मी टीवी 4 के साथ एक पारदर्शी स्टैंड भी है, जिससे टीवी का प्लेसमेंट आकर्षक लगता है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में एआई आधारित यूज़र 'पैचवॉल' नाम का इंटरफेस जोड़ा है। बता दें कि सभी एमआई टीवी 4 के मॉडल सैमसंग या एलजी के 4के वाले डिस्प्ले से लैस हैं। इनमें कॉर्टेक्स-ए53 क्वाड कोर सीपीयू है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए इसमें माली-टी830 इमेज प्रोसेसर भी दिया गया है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Solid build quality
  • Good battery life
  • Above-average camera quality
  • कमियां
  • Hybrid dual-SIM design
  • Preinstalled bloatware
डिस्प्ले5.99 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, MediaTek Helio G99 हो सकता है चिपसेट
  2. हैवी गेमिंग या फोन में रखने हैं तगड़े ऐप्स तो 16GB RAM वाले ये फोन रहेंगे बेस्ट
  3. WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज
  4. Netflix मुफ्त देखने का जबरदस्त तरीका! बस करें ये रिचार्ज
  5. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  6. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  7. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  8. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  9. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  10. Battlefield 6 गेम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 31 जुलाई को दिखाया जाएगा मल्टीप्लेयर गेमप्ले; यहां देखें वीडियो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »