Redmi Note 14 सीरीज को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था, जिसमें
Note 14 Pro और
Note Pro+ मॉडल शामिल हैं। अब, कंपनी इन मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Redmi ने सोशल मीडिया पर सीरीज के ग्लोबल लॉन्च डेट की घोषणा की है और साथ ही Redmi की वेबसाइट से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन सीरीज के साथ ग्लोबल मार्केट में
Redmi Buds 6 Pro,
Redmi Watch 5 और एक नया 10000mAh पावर बैंक भी पेश किया जाएगा। Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट में 200MP मेन रियर कैमरा मिलेगा, जो AI फीचर्स से लैस होगा। सीरीज IP68 रेटेड बताई गई है।
Redmi ने X पर एक
पोस्ट के जरिए Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल मार्केट में 10 जनवरी को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने पोस्ट में सीरीज को लेकर कोई अन्य जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे पिछले साल दिसंबर में भारत में और उससे पहले सितंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर एक
माइक्रोसाइट भी लाइव की गई है, जो अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के ऊपर रोशनी डालती है।
यहां यह भी पता चलता है कि Redmi Note 14 सीरीज के साथ ग्लोबल मार्केट में Redmi Buds 6 Pro, Watch 5 और एक पावर बैंक को भी लॉन्च किया जाएगा। पहले दो प्रोडक्ट को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। 10000mAh पावर बैंक की सबसे बड़ी यूएसपी इसका 165W आउटपुट होगा।
Redmi Note 14 सीरीज को 200-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन AI फीचर्स से लैस होगा, जिसमें कई फोटो एडिटिंग फीचर्स भी शामिल होंगे। इसके अलावा, लैंडिंग पेज कंफर्म करता है कि सीरीज पानी और धूल से बचाव के लिए IP68-रेटेड बिल्ड के साथ आएगी। इसमें एंटी-ड्रॉप ऑल-स्टार आर्मर स्ट्रक्चर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 प्रोटेक्शन शामिल होगी।
इसके अलावा, ग्लोबल वेरिएंट के चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन्स मिल सकते हैं। चीन में सीरीज के वेनिला मॉडल को MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC के साथ पेश किया गया है, जबकि Note 14 Pro और Note 14 Pro+ में क्रमश: MediaTek Dimensity 7300-Ultra और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलते हैं। सीरीज की एक अन्य खासियत 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है।