Redmi की Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन सीरीज 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है। चीन में ये फाेन सितंबर महीने में ही लॉन्च किए जा चुके हैं। खबरें हैं कि कंपनी Redmi Note 13 सीरीज के 4G मॉडलों पर भी काम कर रही है। अब कहा गया है कि Redmi Note 13 सीरीज के 5जी और 4जी मॉडलों को अगले कुछ दिनों में ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया जा सकता है। कुल 5 मॉडलों की जानकारी सामने आई है और एक टिप्सटर ने इनकी डिटेल शेयर की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर
सुधांशु अंबोरे ने Redmi Note 13 के सभी 5 मॉडलों के बारे में बताया है। ये स्मार्टफोन हैं-
Redmi Note 13 5G,
Redmi Note 13 Pro 5G,
Redmi Note 13 Pro+ 5G, Redmi Note 13 4G और Redmi Note 13 Pro 4G। पांचों मॉडलों में शुरुआती तीन स्मार्टफोन्स 5जी हैं और पहले से ही चीनी मार्केट में मौजूद हैं। भारत में 5जी मॉडलों को 4 जनवरी को लाया जाएगा।
4जी मॉडलों को अभी कहीं भी लॉन्च नहीं किया गया है। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में ग्लोबल मार्केट्स में इन्हें पेश किया जा सकता है। फोन के रेंडरर्स अभी तक सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि Redmi Note 13 4G में 108 मेगापिक्सल का कैमरा प्रमुख स्पेक्स होगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जबकि 33 वॉट की चार्जिंग मिलेगी। फोन में स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro 4G को मीडियाटेक के हीलियो जी99 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जोकि 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा, जोकि OIS सपोर्ट के साथ आएगा।
बात करें 5जी मॉडलों की तो Redmi Note 13 5G में 108 एमपी का कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी हो सकती है। इसमें डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर होगा। Redmi Note 13 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 प्रोसेसर होगा। 4 जीबी रैम इसमें दी जाएगी। 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा। 120 हर्त्ज का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इसमें दिया जाएगा।
टॉप एंड वेरिएंट Redmi Note 13 Pro+ 5G में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। 200 एमपी का मेन रियर कैमरा इस फोन में होगा। बैटरी 5000 एमएएच होगी, जोकि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर मिल सकता है।