108MP कैमरा के साथ Redmi Note 11 सीरीज़ आज होगी लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत और खूबियां...

Redmi Note 11 सीरीज़ लॉन्च इवेंट चीन में आज 28 अक्टूबर को 7pm CST Asia (भारतीय समयानुसार 4:30pm बजे) शुरू किया जाएगा। यह इवेंट चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 28 अक्टूबर 2021 13:17 IST
ख़ास बातें
  • Redmi Note 11 सीरीज़ में मिल सकता है AG glass प्रोटेक्शन
  • Redmi Note 11 की कीमत वियतनाम में VND 5,000,000 हो सकती है
  • Redmi Note 11 Pro में मिल सकता है 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Redmi Note 11 सीरीज़ आज लॉन्च होने वाली है। Xiaomi सब-ब्रांड Redmi स्मार्टफोन सीरीज़ में तीन अलग मॉडल्स हो सकते हैं, जिनमें Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ शामिल हो सकते हैं। फोन की लॉन्चिंग बस अब कुछ ही घंटो दूर है, लेकिन लॉन्च से पहले वियतनामी सोर्स ने रेडमी नोट 11 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन और कीमत संबंधी जाानकारी ऑनलाइन लीक कर दी है। रेडमी नोट 11 कथित रूप से TENAA और Geekbench पर लिस्ट हुआ है। रेडमी 11 सीरीज़ के अलावा, चीनी कंपनी आज के लॉन्च इवेंट में Redmi Watch 2 से भी पर्दा उठाएगी। नई लीक की मानें, तो कंपनी नए स्मार्ट फिटनेस बैंड को भी आज लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Redmi Smart Band Pro होगा।
 

Redmi Note 11 series launch timings, how to watch live

Redmi Note 11 सीरीज़ लॉन्च इवेंट चीन में आज 28 अक्टूबर को 7pm CST Asia (भारतीय समयानुसार 4:30pm बजे) शुरू किया जाएगा। यह इवेंट चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, आप इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए Gadgets 360 के साथ जुड़े रह सकते हैं।
 

Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ price (expected)

लीक के अनुसार, रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) होगी। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,400 रुपये) होगी। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,100 रुपये) होगी।
 
Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। वहीं, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,100 रुपये) होगी। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) होगी।

Redmi Note 11 Pro+ फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,713 रुपये) होगी। वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,221 रुपये) होगी।

वियतनामी वेबसाइट की कीमत की बात करें, तो Pixel का दावा है कि रेडमी नोट 11 सीरीज़ की कीमत वियतनाम में VND 5,000,000 (लगभग 16,500 रुपये) से शुरू होगी।
Advertisement
 

Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ specifications (expected)

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो रेडमी नोट 11 सीरीज़ को लेकर कहा गया है कि यह फोन एंटी-ग्लेयर (AG) प्रोटेक्शन के साथ आएंगे, जिसके बैक में टेक्चर्ड पैटर्न मिल सकता है। इसमें dual symmetrical JBL-tuned stereo स्पीकर फीचर किया जाएगा। नए फोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट होने की भी पुष्टि हुई है। सीरीज़ में Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro + फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ एनएफसी, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी आ सकती है। हालांकि, फास्ट चार्जिंग क्षमता Redmi Note 11 Pro+ तक सीमित हो सकती है। Redmi Note 11 Pro मॉडल को लेकर कंफर्म कर दियाा गया है कि यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा।।

पिक्सल की रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी नोट 11 में एलसीडी पैनल में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर मौजूद होगा। फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Advertisement

रेडमी नोट 11 प्रो को लेकर दावा किया गया है कि इसमें ओलेड डिस्प्ले मौजूद होगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल होगा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

इससे पहले सामने आ चुकी लीक में भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। रेडमी नोट 11 प्रो प्लस फोन इस सीरीज़ का प्रीमियम फोन होगा, इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 एआई प्रोसेसर मिल सकता है।
Advertisement

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, वनीला रेडमी नोट 11 फोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। इसके अलावा, यह फोन की बैटरी 4,900 एमएएच की होगी।
Advertisement

TENAA पर लिस्ट मॉडल नंबर गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसके अनुसार फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा। साथ ही फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस होगा।

फोन के साथ आज Redmi Watch 2 भी लॉन्च हो सकती है, जिसमें Redmi Watch की तुलना में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि इस इवेंट में Redmi Smart Band Pro भी लॉन्च हो सकता है।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. टेक की दुनिया की Dhoom 4 मूवी! एक Mouse Jiggler और 5 नौकरियां, जानें Soham Parekh की पूरी कहानी
  2. 7550mAh बैटरी वाले Poco फोन की सेल आज से, ऐसे खरीद पाएंगे 2 हजार रुपये सस्ता
  3. Bigg Boss 19 में AI डॉल Habubu का जलवा! क्या यह बदल देगी रियलिटी शो की दुनिया?
  4. AI वाला Tecno Pova 7 5G फोन आज होगा लॉन्च, यहां जान लें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  5. घर में लगाना है छोटा Smart TV तो ये टीवी रहेंगे बेस्ट, अभी खरीदने पर मिलेगा 1 हजार का डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno ने AI वाले POVA 7, POVA 7 Pro किए लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ ये हैं फीचर्स
  2. टेक की दुनिया की Dhoom 4 मूवी! एक Mouse Jiggler और 5 नौकरियां, जानें Soham Parekh की पूरी कहानी
  3. YouTube पर बंद हो जाएगा पैसा मिलना!, मोनेटाइजेशन नियम हो रहे सख्त, अगर बनाया ऐसा कंटेंट
  4. 7550mAh बैटरी वाले Poco फोन की सेल आज से, ऐसे खरीद पाएंगे 2 हजार रुपये सस्ता
  5. Mivi के अनोखे AI Buds लॉन्च, खाना बनाने से लेकर न्यूज सुनाने तक सभी का है एक्सपर्ट, गजब की AI टेक्नोलॉजी
  6. AI वाला Tecno Pova 7 5G फोन आज होगा लॉन्च, यहां जान लें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  7. इन फोन में बंद हो जाएगा WhatsApp, ऐसे करें चेक कहीं आपका फोन भी तो नहीं इसमें शामिल
  8. घर में लगाना है छोटा Smart TV तो ये टीवी रहेंगे बेस्ट, अभी खरीदने पर मिलेगा 1 हजार का डिस्काउंट
  9. टाटा मोटर्स ने शुरू की Harrier EV की बुकिंग्स, जानें प्राइसेज, रेंज
  10. Tecno की Pova 7 सीरीज कल होगी लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.