Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के ग्लोबल मॉडल्स को यूरोप में इंटरनल टेस्टिंग में स्पॉट किया गया है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। यह स्मार्टफोन चीन में Redmi Note 11 के साथ लॉन्च हो चुके हैं और इनके ग्लोबल मॉडल्स की लॉन्चिंग भी जल्द आयोजित की जा सकती है। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि इन स्मार्टफोन को चीन के बाहर स्पॉट किए गए हैं। रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस हैं और इनके स्पेसिफिकेशन भी एक-दूसरे से समान हैं। अंतर फोन की बैटरी और चार्जिंग क्षमता में है।
91Mobiles
रिपोर्ट के अनुसार,
Redmi Note 11 Pro और
Redmi Note 11 Pro+ यूरोप में इंटरनल टेस्टिंग में स्पॉट किए गए हैं, जिससे जानकारी मिलती है कि यह फोन यूरोपियन मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। इन स्मार्टफोन को टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा स्पॉट किया गया था, जिन्होंने संकेत दिए हैं कि दोनों स्मार्टफोन उन्हीं मॉडल नंबर के साथ पेश किए जा सकते हैं जिसके साथ वह चीन में लॉन्च किए गए थे। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 11 प्रो भारत में Xiaomi 11i के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि रेडमी नोट 11 प्रो प्लस फोन Xiaomi 11i HyperCharge के रूप में दस्तक दे सकता है।
Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ price (Chinese variants)
Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत चीन में CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) है, जबकि Redmi Note 11 Pro+ फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) है। इन मॉडल्स को 28 अक्टूबर को Redmi Note 11 5G के साथ चीन में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।
Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ specifications (Chinese variants)
रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस दोनों ही फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है और इनमें 5जी कनेक्टिविटी मिलती है। इनके स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं- फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। दोनों ही फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। प्रो प्लस मॉडल में छोटी 4,500 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।