Xiaomi कथित तौर पर Redmi K70 सीरीज पर काम कर रही है। हाल ही में Redmi K70 सीरीज के रेंडर लीक हुए हैं। अब Redmi K70 और K70 Pro की नई फोटो Weibo पर नजर आई है। ये नई फोटो काफी हद तक पहले नजर आई फोटो की तरह Redmi K70 सीरीज के रियर डिजाइन को दिखाती हैं। Redmi K70 लाइनअप नवंबर के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। यहां हम आपको Redmi K70 लाइनअप के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi K70, K70 Pro का डिजाइन
ऐसी अफवाह है कि आगामी
Redmi K70, K70 Pro और K70e का डिजाइन एक जैसा होगा। कथित Redmi K70 व्हाइट कलर में नजर आया है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है। फोन के किनारों में चमकदार अपील है और रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें मेटालिक फ्रेम होगा।
फोटो में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा वाले
Redmi K70 Pro का ब्लैक वेरिएंट नजर आया है। ऐसा लगता है कि फोन के टॉप कॉर्नर में एक माइक्रोफोन, एक आईआर ब्लास्टर और एक स्पीकर ग्रिल है। नीचे की ओर इसमें एक स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक सिम स्लॉट है।
अन्य रिपोर्टों के अनुसार, Redmi K70 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और K70 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे। दूसरी ओर Redmi K70e को Dimensity 8300 चिपसेट से लैस किया जाएगा। दोनों फोन में फ्लैट डिजाइन वाली OLED डिस्प्ले होगी। बताया जाता है कि K70 1.5K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है, जबकि प्रो वेरिएंट 2K रेजॉल्यूशन प्रदान करेगा।
कहा जाता है कि Redmi K70 लाइनअप एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS से लैस होगा। K70 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि प्रो वेरिएंट में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,120mAh की बैटरी होगी। दूसरी ओर K70e में 90W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी होगी।