Redmi K सीरीज को जल्द ही एक्सपेंड करने जा रही है, ऐसी खबर है। Redmi K70 सीरीज को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं। कहा जा रहा है कि बहुत जल्द Redmi K70 को लेकर कंपनी घोषणा कर सकती है। यहां तक कि सीरीज के नवंबर-दिसंबर में लॉन्च होने तक की बात मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है। सीरीज में कंपनी Redmi K70e, Redmi K70, और Redmi K70 Pro को पेश कर सकती है। एक टिप्स्टर ने अब इस सीरीज के बारे में बड़ा अपडेट दिया है।
Redmi K70 सीरीज पर कंपनी काम कर रही है और जल्द ही इसके लॉन्च होने की संभावना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सीरीज के स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो चुके हैं। अब एक चीनी टिप्स्टर ने सीरीज को लेकर नया खुलासा किया है। टिप्स्टर Tiyan more ने Weibo पोस्ट के जरिए सीरीज की बैटरी और चार्जिंग के बारे में
बताया है। टिप्स्टर का कहना है कि Redmi K70 में 5,500mAh बैटरी होगी, जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेगी। फोन का मॉडल नम्बर 2311DRK48C बताया गया है जिसे हाल ही में चीन में 3C सर्टिफिकेशन मिला है। यानी कि सीरीज का लॉन्च अब बहुत नजदीक है।
Redmi K70 Pro में 5,120mAh बैटरी बताई गई है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। जैसा कि टिप्स्टर ने खुलासा किया है। कहा गया है कि फोन नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं। Redmi K70 सीरीज के परफॉर्मेंस के बारे में भी लीक्स में खुलासा हो चुका है। यहां फोन के प्रोसेसर डिटेल्स भी सामने आए हैं।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसके प्रोसेसर डिटेल शेयर किए हैं। जिसके मुताबिक Redmi K70 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। यहां पर टिप्स्टर ने 90W फास्ट चार्जिंग की बात भी जोड़ी है। वहीं, Redmi K70 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 मिलने की बात कही गई है। यह प्रोसेसर अभी रिलीज होना बाकी है। सीरीज के निचले मॉडल Redmi K70e में Qualcomm Snapdragon की बजाए MediaTek प्रोसेसर आने की बात की गई है। यह फोन Dimensity 9200+ के साथ आ सकता है। Redmi K70e की चार्जिंग और बैटरी कैपिसिटी के बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।