Redmi चीन में 29 नवंबर को एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है। ब्रांड कई प्रोडक्ट्स को पेश करेगा, जिसमें Redmi Book 14 / 16 (2024), Redmi Watch 4 और Redmi Buds 5 Pro TWS शामिल हैं। इसमें शुरुआत Redmi K70 सीरीज से होगी, जिसमें K70, K70 Pro और K70e शामिल हैं। चीन के एक लीकर ने तीनों स्मार्टफोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।
Redmi K70 सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशंस
टिपस्टर के
अनुसार,
Redmi K70 में ओमनीविजन OV50e 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। दूसरी ओर
Redmi K70 Pro में 50 मेगापिक्सल OV50e प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल OV50d टेलीफोटो कैमरा होने की जानकारी है।
Redmi K70e में 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा होगा। हालांकि, Redmi K70s सीरीज के कैमरा स्पेसफिकेशंस ऑफिशियल कंफर्म नहीं हुए है। Redmi K70e में MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक UFS स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 90W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Redmi K70e is में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले होगा। Redmi K70 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इस फोन में 16GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज जैसे कॉफिगरेशन में आने की उम्मीद है।
Redmi K70 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 दिया जाएगा। इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,120mAh की बैटरी होगी। यह 16GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज जैसे ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Redmi K70 और Redmi K70 Pro में 120Hz OLED डिस्प्ले होगा जिसका 2K रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। Redmi K70 सीरीज एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलेगी। यह
स्मार्टफोन काले, सफेद, नीले और बैंगनी जैसे कलर्स में उपलब्ध होगी।