Xiaomi ने Redmi K60 सीरीज को कुछ हफ्ते पहले बीते साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं। अब यह लाइनअप जल्द ही भारत आने की उम्मीद है। हालांकि भारत में सटीक लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। Xiaomi ने भारत में सीरीज के लिए इसकी अनुमानित प्राइस रेंज को कंफर्म किया है। स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। चीन में लॉन्च हुए Redmi K60 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और Redmi K60 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 SoC है, जबकि Redmi K60E में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट है।
Redmi K60 सीरीज की कीमत
Xiaomi ने
Redmi Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लॉन्च दौरान भारत में Redmi K60 सीरीज की प्राइस रेंज का हिंट दिया गया है। अपने प्रेजेंटेशन में कंपनी ने खुलासा किया कि अन्य प्रीमियम Xiaomi स्मार्टफोन्स के साथ Redmi K60 सीरीज की कीमत 30,000 रुपये से ज्यादा होगी। वहीं चीन में Redmi K60 की कीमत CNY 2,499 यानी कि करीब 30,000 रुपये, Redmi K60 Pro की कीमत CNY 3,299 करीबन 40,000 रुपये और Redmi K60E की कीमत CNY 2,199 भारतीय करेंसी में 26,000 रुपये के साथ
लॉन्च किया गया है।
Redmi K60 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Redmi K60 Pro में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2K 1440x3200 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। कैमरा के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल तीसरा मैक्रो कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Redmi K60 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2K 1440x3200 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल यूनिट है। बैटरी की बात करें तो इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Redmi K60E में MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया गया है।