ऐसा लगता है कि मार्केट में जल्द ही Redmi K30 का एक सस्ता वेरिएंट आएगा। इसका नाम होगा Redmi K30i। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी चीनी मार्केट में रेडमी के30 के किफायती वर्ज़न रेडमी के30आई को लाने की तैयारी में है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह फोन इस महीने के आखिर तक आएगा। इसकी मार्केटिंग किफायती 5जी स्मार्टफोन के तौर पर होगी। गौर करने वाली बात है कि रेडमी के30 और रेडमी के30आई के बीच मुख्य अंतर कैमरा रिजॉल्यूशन का है।
ITHome की रिपोर्ट में कंपनी के आंतरिक कागज़ातों के हवाले से बताया गया है कि Redmi K30i में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। याद रहे कि
Redmi K30 को मार्केट में 64 मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर के साथ उतारा गया था। हालांकि, यह साफ नहीं है कि रेडमी के30आई में इस्तेमाल होने वाले 48 मेगापिक्सल के कैमरे में सोनी सेंसर होगा या Samsung के ISOCELL Bright GM सीरीज़ का सेंसर होगा। हमारा सामना कई वीबो पोस्ट से हुआ है जिनमें रेडमी के30आई को इस महीने के आखिर तक किफायती 5जी स्मार्टफोन के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा।
Redmi K30i price (expected)
दावा है कि रेडमी के30आई के बाकी स्पेसिफिकेशन कथित तौर पर रेडमी के30 पर वाले ही होंगे। इसके अलावा Redmi K30i की कीमत CNY 1,799 (करीब 19,500 रुपये) से शुरू होने का दावा है। दूसरी तरफ, Redmi K30 5G का दाम CNY 1,999 (करीब 21,600 रुपये) से शुरू होता है। इसके अतिरिक्त
Xiaomi जून महीने के अंत तक किफायती 5जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इसका दाम CNY 1,599 (करीब 17,400 रुपये) से शुरू होगा और यह Redmi Note 9 सीरीज़ का हिस्सा होगा।