Redmi K30 Live Image: रेडमी के30 5जी स्मार्टफोन को अगले महीने चीन में 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी Redmi फोन से संबंधित लीक सामने आ रहे हैं। अब Redmi K30 की कथित वास्तविक तस्वीर और रेडमी के30 4जी वेरिएंट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि Redmi K30 4G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, फुल-एचडी डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले हो सकता है। आगामी रेडमी फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
सबसे पहले बात करते हैं रेडमी के30 की लीक हुई वास्तविक तस्वीर के बारे में। टिप्स्टर
@Xiaomishka ने Redmi K30 की इस तस्वीर को लीक किया है। तस्वीर में फोन का फ्रंट पैनल होल-पंच डिस्प्ले के साथ नज़र आ रहा है। लीक हुई तस्वीर को देखने से यह भी पता चलता है कि रेडमी के30 डिस्प्ले के किनारों में पतले बॉर्डर हैं।
Redmi K30 Specifications (लीक)
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर एक टिप्स्टर ने स्पेसिफिकेशन शीट को साझा किया है, ऐसा दावा किया गया है कि यह Redmi K30 4G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन हैं। रेडमी के30 में 6.66 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Redmi K30 में एनएफसी, आई ब्लास्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया जा सकता है। आगामी
Xiaomi फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
कहा जा रहा है कि Redmi K30 4G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। रेडमी फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये) हो सकती है लेकिन उम्मीद है कि Xiaomi अन्य वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है।
रेडमी के30 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। आगामी रेडमी के-सीरीज़ के फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ उतारे जा सकते हैं।