Redmi K30 Pro को इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत सार्वजनिक हुई है। रेडमी ब्रांड के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि रेडमी के30 प्रो की कीमत CNY 3,000 (करीब 31,900 रुपये) से ज़्यादा होगी। दरअसल, यह अधिकारी एक वीबो यूज़र के एक सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा था। गौर करने वाली बात है कि Redmi के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने इशारों में रेडमी के30 प्रो की कीमत CNY 3,000-CNY 3,500 के बीच होने की जानकारी दी थी। इसके अतिरिक्त लू विबिंग ने यह भी दावा किया है कि रेडमी के30 प्रो के लॉन्च इवेंट में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं लॉन्च होगा।
MyDrivers की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर वैंग टैंग ने एक वीबो यूज़र के सवाल के जवाब में कहा है कि Redmi K30 Pro खरीदने के लिए CNY 3,000 से ज़्यादा भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त कंपनी के जनरल मैनेजर
लू विबिंग ने खुलासा किया कि कंपनी रेडमी के30 प्रो के लॉन्च इवेंट में सिर्फ स्मार्टफोन नहीं लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विबिंग ने गुरुवार को यह जानकारी अपने वीबो अकाउंट के ज़रिए एक पोस्ट में दी। हालांकि, यह पोस्ट इस अधिकारी के अकाउंट पर नहीं मौज़ूद था।
बता दें कि
Redmi K30 Pro शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी का फ्लैगशिप हैंडसेट होगा। अभी हाल ही में जानकारी मिली थी कि Redmi K30 Pro को Huawei P40 सीरीज़ और Honor 30 सीरीज़ के बीच में लॉन्च किया जाएगा।
बीते महीने लू विबिंग ने
एक पोस्ट के ज़रिए बताया था कि रेडमी के30 प्रो स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 5जी सपोर्ट भी मिलेगा। इसी पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि अगामी फोन की कैमरा परफोर्मेंस, बैटरी लाइफ और स्मार्टफोन अनुभव बेहतर होगा। अधिकारिक टीज़र से फोन के फ्रंट पैनल की झलक मिल चुकी है। इसमें कोई कटआउट नहीं है। माना जा रहा है कि इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, ताकि यूज़र्स फुल-स्क्रीन अनुभव पाएं।