Redmi K30 Pro की बैटरी और फास्ट चार्जिंग को लेकर एक नया लीक सामने आया है। खबर है कि स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना है। अभी तक रेडमी के30 प्रो को लेकर कई लीक्स ऑनलाइन देखने को मिल चुके हैं और अब यदि नए लीक पर भरोसा किया जाए तो रेडमी के30 प्रो में 4,700 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि इस फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन मौजूदा Redmi K20 Pro का अपग्रेड होगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए रेडमी के30 के मुकाबले यह फोन कुछ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं यह भी खबर है कि नए Redmi K30 Pro के साथ कंपनी इसका 5G विकल्प और साथ ही मौजूदा रेडमी के30 का 5G वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
यह
लीक चीन के एक टिप्सटर Digital Chat Station के जरिए मिला है। टिप्सटर का दावा है कि
Redmi K30 Pro में 4,700 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जाएगी। यह
रेडमी के20 प्रो के मुकाबले 700 एमएएच ज्यादा है। वहीं, दूसरी ओर
Redmi K30 में 4,500 एमएएच बैटरी शामिल है। यह भी
जानकारी दी गई है कि रेडमी के30 प्रो में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के बजाय फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा।
इसी टिप्सटर ने हाल ही में
Redmi K30 Pro में 64-मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर वाला मेन कैमरा शामिल होने का दावा किया था। कैमरा को लेकर दी गई इस लीक में फोन में शामिल अन्य कैमरों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी। लीक में यह भी दावा किया गया था कि इस फोन में रेडमी के30 से मेल खाता वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल होगा, लेकिन इसमें कैमरा की व्यवस्था रेडमी के30 से थोड़ी अलग होगी।
पहले आई कुछ रिपोर्ट में Redmi K30 Pro में क्वॉलकॉम Snapdragon 865 चिपसेट शामिल होने की जानकारी भी दी गई है। कुछ इसी प्रकार की जानकारी रेडमी के30 प्रो की गीकबेंच लिस्टिंग से मिली थी। गीगबेंच में इस फोन को 8 जीबी रैम और Android 10 के साथ लिस्टेड देखा गया था। ऐसा हो सकता है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ आए। खबर है कि फोन में स्नैपड्रैगन एक्स55 5जी मॉडम शामिल होगा, जिसका मतलब यह है कि हमें इस Redmi K30 Pro 5G भी देखने को मिल सकता है।