Redmi K30: Redmi K20 Series को लॉन्च हुए अभी तीन महीने भी नहीं हुए और Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने रविवार को इस बात का खुलासा किया है कि आगामी रेडमी के30 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। लू वीबिंग ने रेडमी के30 से संबंधित अन्य कोई जानकारी तो साझा नहीं की है। रेडमी के30 के दो वेरिएंट उतारे जा सकते हैं एक 4जी और दूसरा 5G सपोर्ट के साथ। याद करा दें कि चीनी मार्केट में रेडमी के20 सीरीज़ से इस साल मई में पर्दा उठाया गया था। रेडमी के20 सीरीज़ के दोनों ही फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक
पोस्ट के जरिए लू वीबिंग ने इस बात की जानकारी दी है कि Redmi K30 स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट करेगा। रेडमी के20 सीरीज़ के अंतर्गत
Redmi K20 और
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को उतारा गया था। जुलाई में इन दोनों ही हैंडसेट को भारत में
लॉन्च किया गया था।
Xiaomi ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को यूरोप और चुनिंदा एशियाई बाजारों में
Mi 9T और
Mi 9T Pro नाम से उतारा है। रेडमी के20 प्रो फ्लैगशिप तो वहीं रेडमी के20 कंपनी का मिड-रेंज़ स्मार्टफोन है। रेडमी के30 भी मिड-रेंज़ स्मार्टफोन हो सकता है जिसे 5जी सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा।
Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भी खुलासा किया है कि कंपनी अगले साल किफायती 5जी फोन को लॉन्च करेगी। वीवो ने हाल ही में Vivo iQoo Pro 5G स्मार्टफोन को
लॉन्च किया है। मीडियाटेक इस साल के अंत तक अपना खुद का 5G प्रोसेसर लॉन्च कर सकती है और इससे 5G फोन की कीमत कम होने की उम्मीद है।