Redmi K30 और Redmi K30 5G को बीते हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों फोन दो सेल्फी कैमरे, चार रियर कैमरे, होल-पंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आते हैं। रेडमी के30 5जी को 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक रैम के साथ मार्केट में उतारा गया था। लेकिन इसकी टीना लिस्टिंग में बदलाव किया गया है जिससे फोन के 12 जीबी रैम वेरिएंट के बारे में जानकारी मिली है। यह इशारा है कि रेडमी के30 के 5जी वेरिएंट को जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है।
Redmi K30 5G को सर्टिफिकेशन साइट
TENAA पर M2001G7AE मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन का 12 जीबी वेरिएंट भी लाया जाएगा। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी तक जाएगी। इस फोन को 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया था। लेकिन अब इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी मिली है। संभव है कि Redmi K30 5G के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जाए। Xiaomi की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
रेडमी के30 5जी के सबसे पावरफुल वेरिएंट को चीनी मार्केट में 2,899 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) में
लॉन्च किया जाएगा। यानी 12 जीबी रैम + 512 जीबी मॉडल का दाम इससे ज्यादा होना तय है।
Redmi K30 5G specifications, features
रेडमी के30 5जी डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। स्मार्टफोन के 5जी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी।256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
Redmi K30 5जी चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। लेकिन कैमरा सेटअप के किनारे पर सर्कुलर आकार में रिंग है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन मे मीमोजी, सुपर नाइट सीन मोड, रॉ फॉर्मेट सपोर्ट और अन्य एआई फीचर्स हैं। 4जी वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे की जगह 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Redmi K30 और Redmi K30 5G डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। इन्हें डिस्प्ले के दायें किनारे पर टॉप पर जगह मिली है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
रेडमी के30 5जी में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, 5जी जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है।