Redmi K20 Pro और Redmi K20 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा? इस सवाल का जवाब बुधवार को मिल सकता है। Xiaomi India के प्रमुख मनु कुनार जैन ने बताया है कि वह 26 जून को भारत में रेडमी के20 सीरीज़ के लॉन्च को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे। भले ही उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह लॉन्च की तारीख का ऐलान करेंगे। लेकिन परिस्थितियां इसी ओर इशारा करती हैं। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं। ऐसे में कीमत और सेल की तारीख के अलावा कंपनी के पास साझा करने के लिए कुछ नया नहीं है।
ट्विटर पर एक टीज़र में मनु कुमार जैन ने शाओमी के दफ्तर में एक स्पेशल दीवार की बात की जिस पर कंपनी ने अपने शुरुआती ग्राहकों का नाम लिख रखा है। मनु कुमार जैन का कहना है कि कंपनी अपने शुरुआती प्रशंसकों के लिए रेडमी के20 सीरीज़ के लॉन्च के वक्त कुछ स्पेशल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कंपनी “something special” के बारे में बुधवार को कुछ बताएगी। इसके अलावा कंपनी दोनों फोन को भारत में लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर सकती है।
अब तक Xiaomi India द्वारा Redmi K20 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने के संबंध में सबकुछ इशारों में बताया गया है। दावा है कि इसे जुलाई के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।
हमारा मानना है कि
Redmi K20 Pro और
Redmi K20 भारत में 15 जुलाई को लॉन्च हो सकते हैं। शाओमी के टीज़र के हिसाब से यह तारीख बिल्कुल फिट बैठता है। इसके अलावा 15 जुलाई 2014 को शाओमी ने भारतीय मार्केट में कदम रखा था। यानी 15 जुलाई को भारतीय मार्केट में शाओमी के पांच साल पूरे हो जाएंगे। देखा जाए तो कंपनी के पास अपनी पांचवीं सालगिरह का जश्न मनाने का इससे बेहतर मौका नहीं होगा। कंपनी के प्रशंसकों को दोनों ही फोन का बेसब्री से इंतज़ार है। खासकर Redmi K20 Pro का, जो बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है।