Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition: रेडमी के20 प्रो को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और अगले कुछ हफ्तों में इसे भारत में उतारा जाएगा। भारतीय मार्केट में लॉन्च होने से पहले कंपनी ने अब Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition को लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Redmi K20 Pro का यह नया एडिशन आयरन मैन फिनिश, मार्वल आधारित थीम के साथ आ रहा है। Redmi K20 Pro का यह एडिशन एक विशेष गिफ्ट बॉक्स में आएगा जिसपर एवेंजर्स (Avengers) लोगो बना होगा। केवल इतना ही नहीं, गिफ्ट बॉक्स में Avengers थीम वाला बैक कवर भी मिलेगा।
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर नए
Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition गिफ्ट बॉक्स की घोषणा की है। बता दें कि Redmi K20 Pro के इस एडिशन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और नए एडिशन को फिलहाल Mi.com पर लिस्ट भी नहीं किया गया है।
वीबो पर साझा की गई तस्वीरों से इस बात का संकेत मिलता है कि Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition में आपको आयरन मैन फिनिश, ब्लू रंग का एवेंजर्स (Avengers) थीम वाला बैक कवर दिया जाएगा। यह सब एक गिफ्ट बॉक्स में होगा, बॉक्स पर एवेंजर्स (Avengers) लोगो बना नज़र आ रहा है।
Redmi K20 Pro की कीमत
चीनी मार्केट में रेडमी के20 प्रो की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम+ 128 जीबी, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) है।
Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Redmi K20 Pro में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi K20 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।